November 23, 2024

रतलाम :जिले में अवैध सट्टे के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई, चार थाना क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान 10 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

रतलाम 10 जनवरी (इ खबर टुडे) । पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के दिशा निर्देश पर रतलाम पुलिस ने जिले के चार थाना क्षेत्रों में अवैध सट्टे पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने माणक चौक थाना गणेश बेकरी चांदनी चौक पर चल रहे सट्टे में आरोपी अतीक अंसारी पिता अब्दुल लतीफ निवासी वेद व्यास कॉलोनी, शुभम पिता सुरेश निवासी तेजा जी मंदिर रामगढ़ तथा नवनीत चौहान को रंगे हाथ सट्टा करते हुए पकड़ा । पुलिस को देखते हुए आरोपी नवनीत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से ₹580 तथा सट्टा सामग्री जप्त की ।

दूसरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमृत सागर कॉलोनी गेट के सामने आरोपी सुमित पिता राजेश प्रजापत 22 वर्षीय निवासी धीरज शाह नगर रतलाम को पुलिस ने अवैध सट्टा करते हुए रंगे हाथ पकड़ा पुलिस को आरोपी के पास से 330 रुपये तथा सट्टा सामग्री मिली।

तीसरा मामला स्टेशन रोड थाना अंतर्गत जीवन लाज के सामने आरोपी वैभव पिता अशोक जायसवाल उम्र 18 वर्षीय निवासी उजाला पैलेस के पीछे अवैध रूप से सट्टा संचालित कर रहा था पुलिस को आरोपी के पास से ₹500 नकद तथा सट्टा सामग्री मिली ।

चौथा मामला सैलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमदीना मार्केट में आरोपी सद्दाम पिता मुन्ना खान रंगरेज निवासी शेख मोहल्ला सैलाना वहीं अन्य आरोपी सिकंदर शाह पिता युसूफ शाह निवासी कालिका माता सैलाना को अवैध सट्टा करते हुए रंगे हाथ पकड़ा ।

इस दौरान आरोपी सिकंदर भागने में सफल हुआ, पुलिस ने आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार कर उसके पास से 36,550 रुपए और सट्टा सामग्री जब्त की।

रतलाम पुलिस ने चारों मामलो में हुई सट्टे के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 10 आरोपियों के खिलाफ पांच प्रकरण पंजीबद्ध किए । कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल ₹39,670 की सट्टा राशि जप्त की।

You may have missed