December 24, 2024

History/विपरित परिस्थितियों के बावजूद रतलाम मंडल द्वारा लक्ष्‍य से अधिक राजस्‍व हासिल

ratlam DRM offic

जनवरी 2021 में रु 171.61 करोड का माल राजस्‍व प्राप्‍त हुआ है, जो मंडल के इतिहास में सर्वश्रेष्‍ठ

रतलाम, 17 फरवरी (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल कोविड-19 महामारी के बावजूद आपदा को अवसर में बदलकर मालभाड़े के साथ ही साथ पार्सल, पार्किंग,अन्‍य कोचिंग आय में लक्ष्‍य से अधिक राजस्‍व प्राप्‍त कर नए-नए कीर्तिमान बना रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि वर्ष 2020-2021 कोरोना महामारी के कारण रेल यातायात काफी प्रभावित हुआ है। इसके बावजूद रतलाम मंडल ‘आपदा को अवसर’ में बदलते हुए खाद्यान, सोयाखली, सिमेंट, पेट्रोलियम पदार्थें आदि के लदान एवं माल यातातात को बढ़ाकर मालभाड़े से प्राप्‍त होने वाले राजस्‍व प्राप्ति में एक नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है।

मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्‍ता के सफल मार्गदर्शन में वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक एवं वरिष्‍ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के सफल निर्देशन में रतलाम मंडल के कर्मचारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा कोविड-19 से बचाव करते हुए लोडिंग/अनलोडिंग एवं गाड़ी को द्रूत गति से चलाकर शीघ्रता से माल लदान एवं माल ढुलाई का कार्य किया गया है।

विपरित परिस्थितियों के बावजूद रतलाम मंडल वर्ष वित्‍त 2019-20 के कुल मालभाड़ा राजस्‍व के आंकड़े को दिसम्‍बर 2020 के मध्‍य में ही प्राप्‍त कर लिया था तथा जनवरी 2021 तक मंडल द्वारा कुल रु1183.21 करोड़ का राजस्‍व प्राप्‍त हुआ जो पिछले वर्ष्‍ के समान अवधि में प्राप्‍त मालभाड़ा राजस्‍व रु1014.40 करोड़ से 16.64 प्रतिशत एवं जो जनवरी,2021 तक के लक्ष्‍य रु1121.20 करोड़ से 5.53 प्रतिशत अधिक है।

रतलाम मंडल एक अन्‍य कीर्तिमान स्‍थापित करते हुए 05 फरवरी, 2021 को पिछले वर्ष 2019-20 के कुल वार्षिक माल राजस्‍व के आंकड़े रु1209.18 करोड़ को भी पार कर गया है।

रतलाम मंडल के इतिहास में एक नया आयाम स्‍थापित करते हुए जनवरी 2021 में रु 171.61 करोड का माल राजस्‍व प्राप्‍त हुआ है जो एक महिने में मालभाड़ा राजस्‍व प्राप्‍त करने में मंडल का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है इसके पूर्व मार्च 2019 में 167.70 करोड़ का माल राजस्‍व प्राप्‍त किया था।

रतलाम मंडल ने विपरित परिस्थितियों में उपलब्धि हासिल करते हुए खाद्यान, सोया खली, सिमेंट एवं कंटेनर से पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष क्रमश: 162 प्रतिशत, 137 प्रतिशत, 45 प्रतिशत एवं 32 प्रतिशत अधिक मालभाड़ा माह जनवरी 2021 तक अर्जित किया है।

अन्‍य कोचिंग राजस्‍व प्राप्ति में भी रतलाम मंडल ने उत्‍कृष्‍टता हासिल की है तथा जनवरी,2021 तक मंडल को कुल वार्षिक लक्ष्‍य का 47 प्रतिशत अधिक राजस्‍व प्राप्‍त हो चुका है। इसके अतिरिक्‍त पार्किंग से प्राप्‍त होने वाला राजस्‍व भी वार्षिक लक्ष्‍य से 35 प्रतिशत अधिक जनवरी, 2021 में प्राप्‍त कर चुका है।

मालभाडा, पार्सल, पार्किंग अन्‍य कोचिंग आय में अतिरिक्‍त राजस्‍व प्राप्‍त होने के कारण रतलाम मंडल द्वारा वर्ष 2020-21 में जनवरी, 2021 तक कुल रु1266.11 करोड़ का राजस्‍व प्राप्‍त हुआ है जो इस वित्‍त वर्ष के जनवरी, 2021 तक के लक्ष्‍य रु1201.23 करोड़ से 05.40 प्रतिशत अधिक है। उक्‍त क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के कारण कोविड-19 महामारी के कारण यात्री राजस्‍व से होने वाले नुकसान की भरपाई करते हुए वार्षिक लक्ष्‍य से अधिक का राजस्‍व रतलाम मंडल ने प्राप्‍त किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds