रतलाम

रतलाम शहर में बिजली के बड़े-बड़े कट बने लोगों के गले की फांस, गर्मी आने से पहले ही हुए हलाकान

Ratlam News: रतलाम शहर में इन दोनों लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। गर्मी की शुरुआत अभी हुई ही नहीं और बिजली के अघोषित कटों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। शहर में बाजना बस स्टैंड एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों इन दिनों लग रहे बिजली के अघोषित कटों से सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। पिछले दो दिनों से तो तीन से चार घंटे के बिजली कट लगाए जा रहें हैं। वहीं कुछ स्थानों पर बिजली की ट्रिपिंग भी हो रही है। शहर में बिजली के अघोषित कटों के चलते आम लोगों के साथ-साथ कारोबारियों को थे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

रतलाम शहर में गुरुवार को लगा था पांच घंटे का अघोषित बिजली कट

रतलाम शहर में बीते कल यानी गुरुवार को 5 घंटे का एक घोषित बिजली कट लगा था। शहर में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली ना आने से पांच घंटे तक लोग परेशान होते रहे। लोगों द्वारा बार-बार बिजली कंपनी के त्रिवेणी जोन की चौकी के लैंड लाइन नंबर 270514 पर बिजली आने की सूचना हेतु फोन करने पर भी कोई रिस्पांस नहीं मिला।

यही स्थिति बुधवार (19 फरवरी) को रही। बुधवार को शहर में दोपहर 12 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक बिजली गुल रही। बिजली कंपनी के डीई शहर विनोवा तिवारी से बिजली के लगने वाले अघोषित कटों के बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें बिजली कट से संबंधित कोई भी शिकायत नहीं मिली है। लेकिन शहर में बिजली कट किस समस्या के कारण लग रहे हैं इसे चेक किया जाएगा।

सब स्टेशन का काम पूरा होने पर बिजली ट्रिपिंग व लोड की समस्या होगी दूर

रतलाम शहर में इन दिनों बिजली सब स्टेशनों पर काम चल रहा है। सब स्टेशनों का काम पूरा होने के बाद शहर के लोगों को बिजली ट्रिपिंग व लोड की समस्या से निजात मिलेगी। पाठकों को बता दें कि वोल्टेज और लोड की समस्या को देखते हुए बिजली कंपनी अमृत सागर तालाब के पास 5 मेगावाट के बिजली सब स्टेशन का निर्माण कर रही है। इस सबस्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शहर की 50 से ज्यादा कॉलोनियों को बिजली ट्रिपिंग व लोड की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

बिजली से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु उपभोक्ता इन नंबरों पर करें कॉल

रतलाम शहर में बिजली से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु उपभोक्ता त्रिवेणी जोन की चौकी के लैंडलाइन नंबर परसों पर कर सकते हैं। विभाग की तरफ से उपभोक्ताओं की संपर्क हेतु 07412-270514 जारी किया हुआ है। इसके अलावा आप विभाग द्वारा जारी मोबाइल नंबर 8815113120 पर भी कॉल कर बिजली से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपको बिजली कब आएगी इसकी जानकारी मिल जाएगी।

Related Articles

Back to top button