रतलाम :लॉक डाउन में शादी समारोह ,अनावश्यक रूप से घूमने वाले एवं दुकान खोलकर भीड़ जमा करने वाले 16 लोगो के खिलाफ
रतलाम 14 मई ( इ खबर टुडे) । कोरोना संक्रमण के बीच जिले में जारी लॉक डाउन के दौरान कई लोगो द्वारा भारी लापरवाही समाने आ रही है। रतलाम शहर समेत जिले के कई क्षेत्रों में लॉक डाउन होने के बावजूद कई दुकानदार दुकाने खोलकर सामग्री बेच रहे है। वही विवाह प्रतिबंधित होने के बाद भी कई लोग नियमो की अनदेखी करते देखे जा रहे है। इस दौरान पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले १६ लोगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार ताल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चपला खेड़ी में लॉकडाउन के दौरान विवाह समारोह का आयोजन कर भीड़ इकट्ठा करने वाले कालूलाल पिता भेरु लाल बागरी 50 वर्ष के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने सैलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक रूप से घूमने वाले अली अजगर बोहरा, शुभम जैन, शुभम सोलंकी, जगदीश सोलंकी, महेंद्र जैन, किशोर दास बैरागी, आकाश जैन, रामलाल पारगी तथा गिरधर लाल डामोर के खिलाफ पुलिस ने कलेक्टर के आदेश के उल्लंघन के तहत धारा 188, 107 तथा 269 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
वही इस दौरान माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षण कर रहे नायब तहसीलदार नवीन गर्ग ने निरीक्षण के दौरान दुकान खोल कर जूस बेचने वाले सुमित पिता हितेश राठौड़ लक्कड़पीठा, सुरेश पिता गेंदालाल राठौर , मराठा का वास में समोसे कचोरी बेच रहे दीपक पिता बाबूलाल सुराना तथा गौशाला रोड पर समोसे कचोरी बेच रहे भूपेंद्र पिता मोहनलाल पालीवाल के खिलाफ माणक चौक थाने में धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया।
इस प्रकार बीते 24 घंटे में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 16 लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।