May 18, 2024

Ratlam: प्लाट बेचने के नाम पर आम लोगों के साथ लाखों की धोखाधडी करने वाले,महीनों बाद भी दूर है पुलिस की गिरफ्त से,फरारी के बावजूद बेखौफ शहर में घूम रहे है आरोपी

रतलाम,12 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। तिहरे हत्याकाण्ड का पर्दाफाश कर चहुंओर प्रशंसा बटोर रही रतलाम पुलिस का रवैया चोरी और ठगी के मामलों में बेहद लचर है। जिले में लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर जहां अंकुश नहीं लग पा रहा है,वहीं दूसरी ओर प्लाट बेचने के नाम पर आम लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा चुके धोखेबाज कई महीनों से पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए हैैं। ठगी के शिकार बने लोगों का कहना है कि आम लोगों की मेहनत का लाखों रुपया हडप चुके ये धोखेबाज आपराधिक प्रकरण में फरार होने के बावजूद बेखौफ शहर में घूमते हुए देखे जा रहे हैैं।

उल्लेखनीय है कि बंजली क्षेत्र में भुवान रेसीडेन्सी नामक विकसित कालोनी में प्लाट देने के नाम पर आरोपी इमदाद हुसैन और मुकेश पिता बद्रीलाल जाट ने कई लोगों से पैैंतीस लाख रु. से अधिक राशि हडप ली। इन आरोपियों के विरुद्ध अब तक अठारह लोग धोखाधडी का प्रकरण दर्ज करवा चुके है। इनकी धोखाधडी का शिकार बने लोगों की संख्या कहीं अधिक है,लेकिन फिलहाल पुलिस ने अठारह लोगों को ही प्रकरण में फरियादी बनाया है। यह आपराधिक प्रकरण वर्ष 2018 में औद्योगिक क्षेत्र थाने पर दर्ज हुआ था,लेकिन कई महीने गुजर जाने के बावजूद आज तक इन आरोपियों को पुलिस पकड नहीं सकी है। धोखाधडी के शिकार बने लोगों का कहना है कि धोखाधडी करने वाले आरोपी कई बार शहर में ही बेखौफ घूमते हुए दिखाई दे जाते है,लेकिन पुलिस को ये नजर नहीं आते। धोखाधडी के शिकार बने लोगों को इस बात की भी आशंका है कि इन आरोपियों ने पुलिस को अपने प्रभाव में ले रखा है और इसी वजह से पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए कोई खास प्रयास करने को राजी नहीं है।
बात यहीं तक सीमित नहीं है। औद्योगिक क्षेत्र थाने पर दर्ज धोखाधडी के मामले का मुख्य आरोपी इमदाद हुसैन पिता अबरार हुसैन दीनदयाल नगर क्षेत्र में भी धोखाधडी की वारदात को अंजाम दे चुका है। उसने कनेरी में गुलमर्ग कालोनी काटने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए ले लिए थे। धोखाधडी का शिकार बने गौशाला रोड निवासी पंकज बोथरा ने दस लाख रु. की धोखाधडी को लेकर दीनदयाल नगर पुलिस थाने पर इमदाद हुसैन के खिलाफ धोखाधडी का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है। इस प्रकरण में इमदाद के साथ नाहर मोहम्मद,तौसिफ गौरी और कादिर अली नामक तीन आरोपी और भी शामिल है। लेकिन इस प्रकरण के भी सारे आरोपी पिछले लम्बे समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
धोखाधडी के शिकार बन चुके लोगों का कहना है कि आम लोगों के खून पसीने की कमाई हडप जाने वाले इन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कतई गंभीर नजर नहीं आती। जबकि ये लोग गाहे बगाहे शहर में घूमते हुए भी नजर आ जाते है। इसके बावजूद संबन्धित पुलिस अधिकारी इसे अनदेखा कर देते है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds