December 24, 2024

RATLAM :दो दिन पूर्व सोयाबीन से भरे ट्रक को चुराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार ,आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल:देखिये वीडियो

police

रतलाम,31 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। रतलाम की कृषि मंडी से दो दिन पहले रात्रि के समय अज्ञात बदमाश सोयाबीन की बोरियो से भरे ट्रक को चुरा ले गये थे। पुलिस को चुनौती देने वाली इस घटना के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया और आरोपियों की तलाश शुरू की । उक्त घटना के दो दिन बाद ट्रक की चोरी में शामिल चारो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक पूर्व सरपंच है।

शनिवार को पुराने पुलिस कण्ट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता के दौरान सीएसपी हेमंत चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना स्टेशन रोड पर सूचना मिली थी की 28 अक्टूबर की रात में कृषि उपज मंडी के सामने खड़ा 235 क्विंटल सोयाबीन से भरा ट्रक अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी किया गया है। चोरी हुए ट्रक मे रखी हुई सोयाबीन की कीमत 12 लाख रूपये थी।

पुलिस को चुनौती देने वाले इस चोरीकांड से पुलिस विभाग में हड़कंप मंच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने स्टेशन रोड थाना प्रभारी ,सालाखेड़ी चौकी की संयुक्त टीम का गठन किया। टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में शहर पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत सिंह बाक लवार और सीएसपी हेमंत चौहान के निर्देश पर चोरी हुए ट्रक की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

इस बीच सहायक उपनिरीक्षक जगदीश यादव को सूचना मिली कि चोरी किया गया ट्रक सैलाना से 2 किलोमीटर आगे बोदिना रोड पर रोड के किनारे खड़ा है।इस पर सहायक उप-निरीक्षक यादव, प्रधान आरक्षक शिवम नामदेव ने ट्रक मालिक सलीमुद्दीन के साथ बोदिना रोड पर आ गए थे। जहा उक्त ट्रक खाली मिला।

वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी किए गए ट्रक में से सोयाबीन धाकड़ वेयर हाउस के पास पूर्व सरपंच मदनलाल धाकड़ के गोडाऊन में छुपा कर रखी गई है। इस पर सहायक उपनिरीक्षक यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर की सूचना से अवगत कराया। पुलिस द्वारा मदनलाल धाकड़ के सेजावदा स्थित वेयर हाउस में दबिश दी गई। पुलिस द्वारा सोयाबीन के बारे में पूछे जाने पर मदनलाल ने अनिल पिता रूप सिंह निनामा भील उम्र 19 वर्ष निवासी तारा घाटी थाना सरवन से खरीदना बताया।

पुलिस ने उक्त माल को जब्त कर आरोपी मदनलाल को गिरफ्तार किया । मदनलाल के बताये अनुसार पुलिस ने अनिल पिता रूपसिंह को जय भारत नगर से गिरफ्तार किया । वही अनिल से पूछताछ करने पर उसने अमन पिता सुनील केथवान निवासी अंबिका नगर, वही एक नाबालिग बालक निवासी राजीव नगर रतलाम के साथ मिलकर उक्त ट्रक को चोरी कर धाकड़ वेयर हाउस सेजावदा में सोयाबीन छुपाकर खाली ट्रक को बोदिना रोड लाकर छोड़ना बताया और वापस अपने दो पहिया वाहन से घर लौट गये।

मामले में पुलिस ने मदनलाल पिता बालाराम जाकर उम्र 53 वर्ष निवासी सेजावता औद्योगिक थाना जिला रतलाम , अनिल पिता रूपसिंह निनामा उम्र 19 साल निवासी ताराघाटी थाना सरवन जिला रतलाम , अमन पिता सुनील कैथवास उम्र 19 वर्ष निवासी अंबिका नगर रतलाम औद्योगिक थाना तथा एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds