January 24, 2025

Ratlam/ सड़क दुर्घटना में घायल युवक की देर रात इलाज के दौरान मौत

Road-accident--

रतलाम,17 दिसम्बर(इ खबर टुडे) । जिले में सड़क दुर्घटनाओ से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। जिले में बीते दिनों के अंदर- अलग अलग क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोग जान गवा चुके है। एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश दुर्घटना का कारण वाहनों की तेज रफ्तार बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 6 बजे बरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामलाल पिता रामलाल गुजर 25 वर्षीय खाचरौद निवासी अपने दो पहिया वाहन से जा रहा था। इस दौरान उसकी मोटरसाईकल केसरजी खेड़ी के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिससे श्यामलाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को आलोट के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

जहा देर रात ईलाज के दौरान श्यामलाल की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन रात्रि में ही जिला अस्पताल पहुंच गये थे। गुरुवार दोपहर तक मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

You may have missed