Ratlam : घटला ब्रिच पर दर्दनाक सड़क हादसे में विवाहित युवक की मौत ,दुर्घटना के बाद शरीर के टुकड़े 20 फीट दूर जा गिरे
रतलाम,04 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिले में लंम्बे समय से सड़क हादसों के चलते सुर्खियों में रहने वाले घटला ब्रिच पर बुधवार सुबह एक और दर्दनाक हादसा घटित हो गया। जिसमे में विवाहित युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था की मृतक के शरीर के टुकड़े 20 फ़ीट दूर जा गिरे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 7 बजे राहुल पिता कैलाश पाटीदार 28 वर्षीय निवासी ग्राम मांगरोल अपने दो पहिया वाहन से रोजाना की तरह इप्का फैक्ट्री की ओर जा रहा था। इस दौरान घटला ब्रिच के पास स्थित एक गिट्टी प्लांट के सामने एक अज्ञात वाहन ने उसे बाईक सहित ही रौंद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल ही मौत हो गई। सूचना मिलने और औद्योगिक थाने से पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया।
परिवार के सदस्य की करवा चौथ के दिन ऐसी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मृतक का मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया है ,जहां बुधवार दोपहर तक शव परिजनों को सौप दिया जायेगा। वही पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।