December 23, 2024

Ratlam/ प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी के प्रेमी ने ढाई लाख रूपये की सुपारी देकर करवाई थी युवक की हत्या:देखिये वीडियो

7735ffac-97b4-4f32-ba8c-2b2d12e260a0

रतलाम,17 दिसम्बर(इ खबर टुडे) ।थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के जुलवानिया रोड पर अज्ञात आरोपी द्वारा व्यक्ति की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वारदात में शामिल तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुवार को नवीन कंट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मुकेश पिता प्रभु लाल निनामा जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी वर्लीपाड़ा ग्राम रामपुरा थाना दीनदयाल नगर की पत्नी सुरता बाई का लंबे समय से सैलाना में रहने वाले अशोक पिता कालू लाल कसेरा जाति कुमावत निवासी दिलीप मार्क शिवगढ़ रोड से प्रेम प्रसंग (अवैध सबंध ) चल रहा था।

जिसके चलते मृतक मुकेश और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध को लेकर आये दिन विवाद होते रहते थे। घटना के दो 2 माह पहले भी इसी बात को लेकर मुकेश के ससुराल में ग्राम सातबड़ली मैं विवाद हुआ था ,उस समय मुकेश वही मौजूद था। विवाद के चलते अशोक कसेरा ने मृतक मुकेश की हत्या करवाने की योजना बनाई।

घटना को अंजाम देने के लिए अशोक कसेरा ने आरोपी लाला खा पिता शहजाद खान मेवाती ग्राम कुशलगढ़ थाना पिपलोदा तथा दिनेश पिता शंकरलाल चंद्रवंशी जाति बागरी निवासी ग्राम कुशलगढ़ को मुकेश की हत्या करने के लिए 2.5 लाख रूपये की सुपारी दी थी। इसी के चलते आरोपी अशोक कसेरा द्वारा मृतक मुकेश की हत्या करने वाले पहले शूटर लाला खा मेवाती तथा दिनेश चंद्रवंशी ने 14 दिसंबर को घटना को अंजाम देने से पहले रेकी करवाई.

जिसके बाद मुकेश के घर लौटने के समय लाला खा मेवाती तथा दिनेश चंद्रवंशी ने मुकेश का मोटरसाइकिल से पीछा किया और रास्ते में सुनसान क्षेत्र देखकर ट्रेचिंग ग्राउंड मुंशी पाड़ा जुलवानिया रोड पर पहुंचने पर मुकेश के सर में गोली मार दी. जिससे मुकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उक्त हत्या को आरोपियों ने दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया, लेकिन पीएम रिपोर्ट में हुए खुलासे के चलते आरोपियों की योजना सफल नहीं हो सकी।

ऐसे पकड़ में आये आरोपी
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मृतक की पत्नी के मोबाईल से आरोपी अशोक कसेरा की जानकारी निकाली, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के बाद सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान दोनों ने अवैध संबंध की बात कबूल की और अशोक ने मुकेश की हत्या का षड्यंत्र रचने की वारदात को भी कबूला।

गिरफ्तार आरोपी
मामले में पुलिस ने अशोक कसेरा 40 वर्षीय, दिनेश बागरी 35 वर्षीय तथा लाला और लाला का मेवाती उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी लाला उर्फ लाला खा मेवाती के खिलाफ पूर्व में भी पिपलोदा थाने में हत्या करने तथा हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है। वही दूसरे आरोपी दिनेश बागरी के खिलाफ भी जिले के कई थानों में आराधिक प्रकरण दर्ज है।

इस अंधे कत्ल का 36 घंटे में खुलासा कर रतलाम पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों को पकड़ने में रतलाम पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान औद्योगिक थाना प्रभारी रेवल सिंह बरडे ,निरीक्षक जितेंद्र कनेश ,अल्केश सिंगार ,राम सिंह ,आर के चौहान ,आरक्षक नानूराम मुनिया ,शोभाराम शर्मा समेत कई पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds