January 24, 2025

Ratlam /गुमटी में रखे कम्प्रेसर के फटने से इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत

ratlam_death_youth

रतलाम,13 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम गुडरखेड़ा में पंक्चर बनाने व वाहन सुधारने की गुमटी में रखा हवा भरने का कम्प्रेशन फूटने से एक युवक की मौत हो गई। वह बाइक सुधारकर गुमटी के अंदर पेचकस रखने गया था। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। कम्प्रेशर के पास ही दुकानदार व दो अन्य युवक भी बैठे हुए थे, लेकिन उनकी तरफ का हिस्सा नही फूटा, इसके कारण वे बच गए और उन्हें कोई चोट नहीं आई।

जानकारी के अनुसार किसान 23 वर्षीय धर्मेंद्रसिंह राठौर पुत्र दूलेसिंह राठौर निवासी ग्राम गुडरखेड़ा रविवार सुबह करीब दस बजे गांव में स्थित विनोददास बैरागी की पंक्चर बनाने व दोपहिया वाहन सुधारने की गुमटी पर अपनी बाइक सुधरवाने गया था। उसकी बाइक के एक्सीलेटर का लीवर खराब हो गया था। धर्मेंद्र स्वयं बााइक सुधारने का थोड़ा बहुत काम कर लेता था। उसी ने बाइक का लीवर ठीक किया और पेचकस रखने गुमटी में गया। तभी अचानक अंदर की तरफ से कम्प्रेशर फूटा और जोरदार विस्फोट की आवाज हुई।

कम्‍प्रेशर के टूकड़े उड़कर धर्मेंद्र के दोनों पैरों पर जाकर लगे, इससे उसके दोने पैर घुटने के नीचे से बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं गुमटी में रखा सामान व गुमटी के पतरे क्षतिग्रस्त होकर दूर-दूर जा गिरे। धर्मेद्र को दोपहर करीब बारह बजे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया, मामले की जांच की जा रही है।

इकलौता पुत्र था, शादी का रिश्ता होने वाला था
दुकानदार विनोदकुमार बैरागी व ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि धर्मेद्र खेती करता था और मिलनसार होने के साथ मददगार स्वभाव का व्यक्ति था। वह परिवार का इकलौता पुत्र था। उसकी एक बड़ी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। धर्मेद्र के भी रिश्ते की बात चल रही थी।

You may have missed