December 24, 2024

कांटे के चुनाव में राजीव उबी बने जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष,20-20 मैच जैसा रोमांच रहा मतगणना में,मात्र दो वोट से हारे सुनील लाखोटिया

rtm

रतलाम,19 अगस्त (इ खबरटुडे)। जिला अभिभाषक संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए हुए कांटे के संघर्ष में राजीव उबी ने जीत दर्ज की है। उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी सुनील लाखोटिया को मात्र दो वोट कम मिले और वे चुनाव हार गए। मतगणना में 20-20 मैच जैसा रोमांच छाया रहा जिसमें आखरी ओव्हर की आखरी बाल पर जाकर फैसला होता है। अभिभाषक संघ के चुनाव में पुनर्गणना भी की गई लेकिन अंतत: राजीव उबी को विजयी घोषित किया गया।

जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार को सम्पन्न हुई थी और आज शनिवार को मतगणना की गई। सबसे पहले कार्यकारिणी सदस्यों के नौ पदों के लिए मतगणना की गई। कार्यकारिणी सदस्यों की मतगणना दोपहर करीब एक बजे सम्पन्न हो गई। कार्यकारिणी की मतगणना के बाद भोजनावकाश किया गया और इसके बाद मुख्य पदों की मतगणना की गई। जिला अभिभाषक संघ के मुख्य 6 पदों के लिए मतगणना दोपहर को प्रारंभ हुई।

मतगणना में सर्वाधिक उत्सुकता अध्यक्ष को लेकर थी। अध्यक्ष पद के लिए हुई मतगणना में सुनील लाखोटिया,संजय पंवार और राजीव उबी में कांटे का मुकाबला चलता रहा। मतगणना के आखरी मत की गिनती होने तक रोमांच बरकरार रहा और आखिर में राजीव उबी दो मत से विजयी हो गए। चूंकि हार जीत का अंतर मात्र दो वोट का था इसलिए मतों की पुनर्गणना भी की गई। पहली बार हुई मतगणना में राजीव उबी को 162 मत प्राप्त हुए थे,जबकि सुनील लाखोटिया को 160 मच मिले थे। मतों की पुनर्गणना के बाद सुनील लाखोटिया को 161 मत प्राप्त हुए जबकि राजीव उबी को 163 मत मिले। इस तरह पुनर्गणना के बाद राजीव उबी दो मतों से विजयी घोषित किए गए।

राजीव उबी की विजय की घोषणा के साथ ही उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। ढोल ढमाको के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाया गया और जुलूस भी निकाला गया। मतगणना के अंतिम परिणामों के मुताबिक उपाध्यक्ष पद पर पंकज कटकानी 288 वोट लेकर विजयी रहे,सचिव पद पर लोकेन्द्र सिंह गेहलोत 373 मत हासिल कर विजयी रहे। उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ब्रजेश गर्ग को पराजित किया। सहसचिव पद पर विनोद शर्मा 196 वोट लेकर विजयी हुए। कोषाध्यक्ष का पद उदयचंद कसेडिया ने 237 मत प्राप्त कर हासिल किया,वहीं पुस्तकालय सचिव के पद पर सर्वेश बडगूजर 202 वोट लेकर चुनाव जीते।

कार्यकारिणी के नौ पदों पर नरेन्द्र सिंह चौहान 300 वोट,शैलेन्द्र शर्मा 255 वोट,राहूल संतोष त्रिवाठी 252,रेखा सांकला 236,अजय भाटी 228,रोहित शर्मा 221,आकाश पोरवाल 207,बालमुकुन्द पाटीदार 200 और अमित मेहता 198 वोट लेकर विजयी रहे। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अभिभाषकों ने जमकर जश्न मनाया। ढोल ढमाकों के साथ विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को गुलाल से रंगा गया। तेज बारिश के बीच सभी जीते हुए प्रत्याशियों ने कालिका माता मन्दिर पंहुचकर कालिका माता का आशिर्वाद लिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds