राजस्थान के इस शहर में बनेगा एयरपोर्ट, हरियाणा के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा

राजस्थान के इस शहर में बनेगा एयरपोर्ट

राजस्थान के इस शहर में बनेगा एयरपोर्ट

An airport will be built in this city of Rajasthan, providing direct benefits to the people of Haryana.

New airport in Rajasthan: राजस्थान मंं कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट में आधुनिक एयरपोर्ट बनने वाला हैं। कोटा में एयरपोर्ट के निर्माण के बाद हरियाणा के लोगों को भी बड़ी राहत मिलने वाली हैं, क्योंकि हरियाणा के हजारों विद्यार्थी हर वर्ष कोचिंग लेने के लिए जाते हैं। जहां पर हरियाणा के विद्यार्थियों व अभिभावकों को सड़क या ट्रेन के माध्यम से लंबा सफर तय करना पड़ता हैं। कोटा में एयरपोर्ट बनने के बाद जल्द से जल्द विद्यार्थी व उनके अभिभावकों के लिए सफर आसान हो जाएगा।
आपकों बता दे कि कोटा में एयरपोर्ट बनाने की लंबे समय से मांग चल रही थी। पिछले दिनों एयर पोर्ट बनाने की मंजूरी दी गई थी, अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से एयरपोर्ट को बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इसमें पहले फेज में 467.67 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसकी जानकारी केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने दी। उन्होंने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया तीन माह में पूरी कर दी जाएगी और इसके बाद निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। कोटा का एयरपोर्ट बनने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा दूसरे चरण का टेंडर भी जल्द ही जारी किया जाएगा। इसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे चरण में 630 करोड़ रुपये का दूसरा टेंडर दिया जाएगा। यह टेंडर भी फरवरी माह में जारी होने की उम्मीद हैं।

जमीन के रेट पहुंचेंगे आसमान पर
कोटा में एयर पोर्ट के निर्माण से जहां लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, वहीं कोटा जिले में जमीन के रेट भी बढ़ जाएंगे। इसके चलते आसपास के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली हैं। लोगों को यात्रा के लिए दूसरे शहरों के एयरपोर्ट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

बिजली लाइनों की शिफ्टिंग का होगा काम
एयरपोर्ट के निर्माण के दौरान दिक्कत नहीं आए, इसके लिए बिजली लाइनों को भी बदला जाएगा। नियमानुसार 34 हाई टेंशन टावर को हटाया जाएगा और इसके बदले में 46 नए टावर लगाए जाएंगे। इसके तहत 15.064 किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन लगाई जाएगी।

डीपीआर अंतिम चरण में निर्माण जल्द शुरू होगा
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया कि डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) का काम तेज़ी से जारी है। इस दौरान लाइन शिफ्टिंग पूरी होते ही अन्य प्रक्रियाएं भी निपटा ली जाएंगी।