October 12, 2024

Weather Update: रतलाम, मंदसौर, और नीमच में बारिश, ओलों से पटीं सड़कें,बिजली गिरने से एक युवक की मौत (देखिए लाइव विडियो)

रतलाम,09मार्च(इ खबर टुडे)। मार्च माह में भी पश्चिमी विक्षोभ के आने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। वर्तमान में भी एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत पर बना हुआ है। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर तीन अन्य मौसम प्रणालियां भी बनी हुई हैं। इससे मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार को भी ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों के अलावा सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, धार, देवास, नीमच, मंदसौर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। शुक्रवार से इन जिलों का मौसम साफ होने के आसार हैं।

मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम 11 डिग्री सेल्सियस तापमान रीवा एवं खजुराहो में दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 32.8…

यहां सक्रिय हैं मौसम प्रणालियां
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान एवं उससे लगे उत्तर भारत पर ट्रफ के रूप में बना हुआ है। इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। दक्षिणी तमिलनाडु के तट पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त उत्तर-मध्य महाराष्ट्र से केरल तक एक ट्रफ बना हुआ है। इन चार मौसम प्रणालियों के कारण मफ्र के अलग-अलग क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ छिटपुट वर्षा हो रही है।

मंदसौर, नीमच और रतलाम में गेहूं, मसूर, चना, मैथी सहित अफीम की फसल को नुकसान
अंचल में तीसरे दिन बुधवार को भी बेमौसम बारिश हुई। मंदसौर जिले की सीतामऊ, दलौदा तहसील के कुछ गांवों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। तेज हवा से गेहूं की फसल आड़ी हो गई। गेहूं, मसूर, चना, मैथी सहित काला सोना यानी अफीम की फसल को नुकसान पहुंचा है। धुंधड़का, करजू, नंदावता, आकोदड़ा, नगरी, साखतली सहित लगभग 20 से अधिक गांवों में ओले गिरने की खबर है। कलेक्टर गौतमसिंह ने बताया कि ओलावृष्टि की सूचनाएं आ रही हैं। राजस्व दल भेजकर वास्तविक स्थिति का सर्वे कराएंगे।

रतलाम जिले में कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे खड़ी और काट कर रखी फसलों में नुकसान पहुंचा। किसानों ने शासनप्रशासन से नुकसानी का आकलन कराकर मुआवजा देने की मांग की है। नीमच जिले के झांतला, महागढ़, देवरी खवासा, खजूरी सहित करीब एक दर्जन गांवों में बारशि के साथ ओले गिरे। इससे फसलों को नुकसान हुआ है।

बिजली गिरने से एक युवक की मौत

अचानक बदले मौसम के बीच तेज कड़कड़ाती बिजली भी चमक रही है। शाम करीब साढ़े छह बजे धामनोद में खेत पर काम कर रहे एक किसान पर बिजली गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को सैलाना के स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया है। मृतक का पोस्टमार्टम गुुरुवार को किया जाएगा।

खेत पर काम कर रहा था सुनील
धामनोद चौकी प्रभारी आशीष पाल ने बताया गांव का सोनू उर्फ सुनील पिता शिवनारायण राव 25 गांव से लगे अपने खेत पर काम कर रहा था। शाम मौसम में अचानक तब्दीली आई और बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया।

शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक ही सोनू पर आकाशीय बिजली गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पास के खेत में काम कर रहे बाबूलाल ने यह नजारा देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी। शव को मौके से लेकर सैलाना के स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है।

You may have missed