राहुल गांधी ने भगवान महाकाल के दर्शन कर अभिषेक पूजन किया ,तपोभूमि पर 15 फीट उंचे ,चारों और हाथी निर्मित किर्ती स्तंभ का लोकार्पण किया
उजजैन29 नवम्बर(इ ख़बर टुडे/ब्रजेश परमार )।राहुल ने मंगलवार को दोपहर उपरांत श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन अर्चन अभिषेक किया।उनके साथ कांग्रेस के देश एवं प्रदेश के नेता थे।उन्होंने सोला धारण कर मंदिर के गर्भगृह में पूजन किया। इस दौरान वे अकेले ही गर्भगृह में रहे।
दोपहर उपरांत मंदिर पहुंचे राहुल गांधी ने बाबा महाकाल के गर्भगृह में पहुंचकर जल एवं दुग्ध अभिषेक के साथ पूजन अर्चन किया। पुजारी रमण त्रिवेदी ने पूजन अभिषेक करवाया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, सांसद नकुल नाथ, कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी, जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह सहित स्थानीय विधायक नंदीहाल में मौजूद रहे।
पूजन अर्चन के बाद नंदी के सामने आकर राहुल ने भगवान को दंडवत प्रणाम किया ।खास बात यह रही की जन सभा स्थल पर भी राहुल मस्तक पर लगे त्रिपुंड के साथ नजर आए अभिषेक के दौरान उनके हाथों में कुमकुम और चंदन लगा था वो भी साफ तौर पर देखा जा रहा था।
देश का धन कुछ बड़े 4 से 5 औद्योगिक घरानों को सौंपा जा रहा, देश हो रहा कमजोर:राहुल गांधी
लगभग 2100 किलोमीटर पैदल सफर तय कर भारत जोड़ो यात्रा के तहत मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां जनसभा में केंद्र सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके 4 से 5 औद्योगिक मित्रों पर करारा हमला बोला तथा कहा कि देश का धन इन चार से पांच औद्योगिक घरानों को सौंपा जा रहा है। इससे देश कमजोर हो रहा है lकेंद्र सरकार गरीब मजदूर किसान और बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ नहीं कर रही , महंगाई आसमान पर है, नोटबंदी से देश की हालत खराब हुई, मध्यम वर्ग के व्यापारी की कमर टूट गई lऊपर से जीएसटी लाद दिया गयाl राहुल गांधी ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने के बाद सामाजिक न्याय परिसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहां की प्रतिदिन गरीब मजदूर किसान और मध्यम वर्ग के व्यापारी तपस्या करते हैं लेकिन उनको उनका हक नहीं दिया जा रहा ।
युवा बेरोजगारों के साथ मजाक किया जा रहा है lपढ़े-लिखे युवाओं को मजदूरी करके जीवन यापन करना पड़ रहा हैl उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के तहत मिल रहे समर्थन का जिक्र करते हुए कहा कि मैं सभी लोगों से मिल रहा हूं उनकी पीड़ा सुन रहा हूंl सरकार लोगों के लिए जरा भी मदद नहीं कर रही। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि संघर्ष का रास्ता कभी विफल नहीं होता इसलिए मैं संघर्ष करने निकला हूं।यह यात्रा कांग्रेश की यात्रा नहीं है बल्कि भारत की यात्रा है ।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सुरेश पचौरी अरुण यादव प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अग्रवाल यात्रा की समन्वयक श्रीमती शोभा ओझा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी और विधायक गण प्रदेश के विभिन्न अंचलों से यहां पहुंचे तथा राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए।
तपोभूमि पर 15 फीट उंचे ,चारों और हाथी निर्मित किर्ती स्तंभ का लोकार्पण किया
भारत जोडो यात्रा के तहत उज्जैन आए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर में इंदौर रोड़ स्थित जैन धर्मस्थल तपोभूमि पर पहुंचकर यहां 15 फीट उंचे ,चारों और हाथी निर्मित मार्बल के किर्ती स्तंभ का लोकार्पण किया।करीब 34 मिनिट राहुल यहां रूके ।इस दौरान उन्होंने प्रज्ञासागर महाराज से नितांत अकेले में उनके कमरे में चर्चा की।
राहुल निनौरा के यथार्थ स्कूल से लंच ब्रेक लेने के बाद तपोभूमि पहुंचे थे।यहां जाकर उन्होंने सबसे पहले धर्मशाला के उपरी कमरे में जाकर हाथ मूंह धोने के बाद भगवान महावीर स्वामी के दर्शन और आरती की ।महाराज श्री से उनके कमरे में मिलने पहुंचे। इस दौरान महाराज पूजा में लगे हुए थे।राहुल ने कमरे में पहुंचकर महाराज को प्रणाम किया और उनसे आशीर्वाद लिया।इसके उपरांत उन्होंने एकांत में चर्चा की।बाद में राहुल ने महाराज श्री का हाथ पकड़ा और एक हाथ में कमंडल लेकर मंच पर पहुंचे थे।मंच पर तपोभूमि ट्रस्टियों ने राहुल का सम्मान किया।उनके साथ यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उनके पुत्र नकुल नाथ थे। कमरे में चर्चा के दौरान महाराज एवं राहुल ने एकांत चर्चा की।गौरतलब है कि तपोभूमि का निर्माण प्रज्ञासागर महाराज की प्रेरणा से 2005 में किया गया।यहां सामाजिक स्तर पर 6 मंदिर ,65 कमरों की धर्मशाला,वृद्धाश्रम,गौशाला,केंटीन,भोजन शाला,10 हजार वर्ग फीट का हाल सामाजिक कार्यक्रम के लिए है।