May 3, 2024

Raag Ratlami BJP Election : फूल छाप वाले जुटे चुनाव जीतने की तैयारियों में,पंजा पार्टी के नेता चुनाव भूलकर युवराज की यात्रा में फंसे

रतलाम। आम चुनाव इतने नजदीक आ चुके है कि अब बस तारीखों का एलान बाकी है। फूलछाप वाले तो जोर शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गए है। हफ्ते के आखरी दिन फूल छाप वालों ने दिल्ली से चुनावी अखाडे में उतरने वाले कई सारे योध्दाओं के नाम भी जारी कर दिए। इधर नाम जारी हुए और उधर फूल छाप वालों ने चुनावी बैठके शुरु कर डाली। उधर दूसरी तरफ पंजा पार्टी वाले बेचारे चुनाव को भूल कर अपने युवराज की जोडो तोडो वाली यात्रा की तैयारियों में ही फंसे हुए है।

हफ्ते के आखरी दिन आई फूल छाप वालों की लिस्ट,रतलाम के माननीय रहे चीफ इंजीनियर साहबके लिए दर्दनाक रही,क्योंकि इसमें उनका नाम नदारद था। उनकी जगह फूल छाप वालों ने एक बहन जी को अखाडे में उतार दिया है। चीफ इंजीनियर सा.भले ही लिस्ट से दुखी हुए हो,लेकिन रतलाम के फूल छाप वालों के लिए बडी खुशी का मौका रहा। रतलाम के फूल छाप वाले तमाम नेता,इंजीनियर सा. की अकड से नाराज थे और सब के सब चाहते थे कि इस बार उनका पत्ता कट जाना चाहिए। उपर वालों ने उनकी सुन ली और साहब की पत्ता कट ही गया। अब फूल छाप वाले कह रहे है कि फूल छाप की जीत ना सिर्फ तय है बल्कि पहले से भी ज्यादा जोरदार जीत तय है।

फूल छाप वालों की तैयारी भी जबर्दस्त है। वैसे तो फूल छाप वाले कई महीनों पहले से ही योजना बनाकर काम में जुट चुके है। फूल छाप पार्टी के तमाम पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारियां दे दी गई है। किसी को लाभार्थियों से सम्पर्क करने को कहा गया है,तो किसी को बूथ के वोटरों के पास जाने की जिम्मेदारी दी गई है। तमाम के तमाम नेता,हर बूथ पर 370 वोट बढाने का टार्गेट लेकर भिड चुके है।

हफ्ते के आखरी दिन जैसे ही रतलाम की सीट के नाम का फैसला हुआ,फूल छाप वालों के काम और तेज हो गए। फूल छाप वाले जमीन पर तो काम कर ही रहे है,लेकिन उनके सारे कामों की रिपोर्टिंग आनलाइन चल रही है और सारे कामों पर सीधे दिल्ली से नजर रखी जा रही है। तमाम नेता कार्यकर्ताओं के लिए विशेष एप बनाए गए है,जिनमें नेताओं को दिन भर के हरएक काम का लेखा जोखा देना पडता है,जिसकी मानिटरिंग सीधे दिल्ली से की जा रही है।

कुल मिलाकर चुनावी नजरिये से देखें तो फूल छाप वाले पंजा पार्टी से कोसों आगे निकल चुके है।

एक तरफ फूल छाप वाले चुनावी तैयारियों में कमर कस कर जुट चुके है,वहीं पंजा पार्टी वाले चुनाव भूल कर अपने पप्पू युवराज की यात्रा की तैयारियों में फंसे है। फूल छाप वाले एक एक बूथ पर वोट बढाने के इंतजाम में जुटे है,तो पंजा पार्टी के नेता युवराज की यात्रा के लिए भीड का इंतजाम करने और सड़कों पर पोस्टर बैनर लगवाने के चक्कर में फंसे हुए है। युवराज की यात्रा कहीं फ्लाप शो ना हो जाए इसके लिए बडे पैमाने पर कोशिशें जारी है। राजधानी के कई सारे दिग्गज रतलाम में डेरा डाले हुए है।

पंजा पार्टी के मुखिया अपने कार्यकर्ताओं को पटा पुचकार कर जैसे तैसे मनाने में जुटे है ताकि थोडी बहुत ही सही भीड तो जुट जाए। राजधानी से आए बडे दिग्गज भी अपने से नीचे वालों को हडका रहे है कि कहीं कोई कसर ना रह जाए। इतने सारे जतन करने के बाद भी पंजा पार्टी वालों का डर दूर नहीं हो पा रहा है। ज्यादातर पंजा पार्टी वाले जानते है कि युवराज को लेकर लोगों में अब कोई उत्सुकता नहीं बची है। कई सारें लोग तो युवराज की यात्रा में होने वाले उनके भाषण को लाफ्टर शो मानकर भाषण सुनने का मन बना रहे है। युवराज के रोड शो को लेकर भी पंजा पार्टी वालों में घबराहट है।

पंजा पार्टी के कई सारे नेता दबी जुबान में यही कह रहे है कि जिस वक्त चुनावी तैयारियों में लगना चाहिए था,उस वक्त उन्हे यात्रा की तैयारियों में झोंका जा रहा है। इसी चक्कर में चुनाव सामने आ जाएंगे और पंजा पार्टी कुछ भी नहीं कर पाएगी। इस वक्त यात्रा की जा रही है,इसी से साफ है कि पंजा पार्टी चुनाव को गंभीरता ने नहीं ले रही या शायद उसने पहले ही हार मान ली है। कुल मिलाकर पंजा पार्टी वाले दुखी है,लेकिन उनके दुख को समझने वाला कोई नहीं है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds