mainकारोबार

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों की बल्ले बल्ले , 401 दिन की फिक्स डिपॉजिट पर मिल रहा तगड़ा ब्याज

Punjab National Bank customers are celebrating as they are getting a great interest rate on a 401-day fixed deposit.

Pnb FD 2024: फिक्स डिपॉजिट निवेश का सुरक्षित तरीका है जिसमे निवेशकों द्वारा निवेश किया गया पैसा डूबने की गुंजाइएस कम होती है। जब व्यक्ति निवेश करना चाहता है तो सबसे ज्यादा फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की सोचता है । ज्यादा तर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश चाहते है ।ग्राहकों में हमेशा फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी स्कीम बहुत अधिक पसंद किया जाता है फिक्स्ड डिपॉजिट योजना के अंदर निवेशक को बहुत अच्छा रिटर्न के साथ साथ निवेश किया गया पैसा भी सुरक्षित माना जाता है इस समय में पंजाब नेशनल बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर बहुत अधिक ब्याज दे रहा हैं।

रिजर्व बैंक ने पिछले 1 साल से रेपो रेट में वृद्धि की है जिससे बैंकों जमा पूंजी पर ब्याज में बढ़ोतरी की है ।
पंजाब नेशनल बैंक इस समय फिक्स्ड डिपॉजिट अधिकतम 7.85% ब्याज अपने ग्राहकों को दे रहा है। इस लेख में हम हम आपको पीएनबी बैंक में 2 करोड़ रुपये तक की सावधि जमा पर दिया जाने वाला ब्याज के बारे में बताने जा रहे है । पंजाब नेशनल बैंक ने 2 करोड़ रुपए तक सावधि जमा पर अधिक ब्याज 8% के करीब दे रहा है ।

पंजाब नेशनल बैंक सरकारी क्षेत्र का बैंक है निवेशक पंजाब नेशनल बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करवाना काफी पसंद करते है। पंजाब नेशनल बैंक में ग्राहक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए सावधि जमा करवा सकते है वर्तमान समय में बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 फीसदी से लेकर 7.85 फीसदी तक ब्याज दर दे रहा है ।

पंजाब नेशनल बैंक की एफडी पर ब्याज दर (2 करोड़ से कम जमा पर)

7 दिन से लेकर 14 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.30 फीसदी

15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.30 फीसदी

30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 4.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.30 प्रतिशत

46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.30 फीसदी

61 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.30 फीसदी

91 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.30 फीसदी

180 दिन से 270 दिन : आम जनता के लिए – 6.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.80फीसदी

271 दिन से 299 दिन तक : आम जनता के लिए – 6.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.05 फीसदी

300 दिन: आम जनता के लिए – 6.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.85 फीसदी

301 लेकर 1 साल तक : आम जनता के लिए – 7.05 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.05 फीसदी

1 साल से 399 दिन: आम जनता के लिए – 6.80 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.60 फीसदी

401 दिन से 2 साल तक : आम जनता के लिए – 6.80 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.60 फीसदी

2 साल से 3 साल: आम जनता के लिए – 7.00फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.85 फीसदी

3साल से अधिक 5 साल तक: आम जनता के लिए – 6.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी

5साल से अधिक 10 साल तक: आम जनता के लिए – 6.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी

5 साल से 10 साल तक: आम जनता के लिए – 6.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी

Back to top button