December 24, 2024

Ratlam news : त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, 12 हजार रूपए से अधिक की अवैध मदिरा जब्त

collector

रतलाम,28मई(इ खबर टुडे)। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की गतिविधियों एवं प्रक्रियाओं को व्यवस्थित, स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न रुप से संपन्न कराने, कानून व्यवस्था बनाए रखने, मानव जीवन की सुरक्षा, लोक शांति बनाए रखने हेतु शस्त्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाते हुए प्रचलित शस्त्र अनुज्ञप्तियों को निलंबित करने संबंधी आदेश दिए हैं।

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 17 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए रतलाम जिले स्थित समस्त थाना क्षेत्रों की सीमाओं में रहने वाले एवं उपलब्ध समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तिधारकों की शस्त्र अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से निलंबित की गई है। कोई भी व्यक्ति निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया समाप्त होने तक अस्त्र-शस्त्र का उपयोग नहीं करेगा। समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी आदेश जारी होने के तीन दिवस में अपने अपने शस्त्र संबंधित पुलिस थाने के थाना प्रभारी के पास जमा कराएंगे। थाने में शस्त्र जमा करने की स्थिति में संबंधित थाना प्रभारी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी को शस्त्र जमा करने की पावती प्रदान करेंगे। अनुज्ञप्तिधारी शस्त्र डीलर के पास शस्त्र जमा करने की स्थिति में डीलर द्वारा शस्त्र जमाकर्ता को शस्त्र जमा करने की रसीद प्रदान की जाएगी जिसकी छाया प्रति शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी द्वारा संबंधित थाने में शस्त्र जमा करने के प्रमाण के रूप में प्रस्तुत की जाएगी।

सभी अनुज्ञप्तिधारी शस्त्र डीलर शस्त्र जमा करने वाले अनुज्ञप्तिधारियों की सूची संबंधित थाने एवं जिला कार्यालय के शस्त्र शाखा में सात दिवस में प्रस्तुत करेंगे। निर्वाचन अवधि में अनुज्ञप्तिधारी शस्त्र विक्रेता किसी को भी अस्त्र-शस्त्र एवं कारतूस का क्रय-विक्रय नहीं करेंगे। यह आदेश जारी होने के दिनांक से अंतिम स्टॉक की जानकारी संबंधित पुलिस थाने एवं जिला कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अनुज्ञप्तिधारी शस्त्र डीलर्स का प्रति सप्ताह में संयुक्त भौतिक सत्यापन करेंगे। अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा जमा शस्त्र सुरक्षित स्थिति में रखने का दायित्व संबंधित जमाकर्ता का होगा।

कानून व्यवस्था के संधारण निर्वाचन एवं सुरक्षा प्रक्रिया में संलग्न कर्मचारियों एवं न्यायिक सेवा के अधिकारी गण इस आदेश से मुक्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम के प्रमाणीकरण उपरांत नेशनल राइफल एसोसिएशन के सदस्यों एवं पब्लिक सेक्टर यूनिट्स में सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षाकर्मी व सुरक्षा प्राप्त प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आवश्यक छूट प्रदान की जा सकेगी।

12 हजार रूपए से अधिक की अवैध मदिरा जब्त
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के आदेशानुसार शराब माफिया के विरुद्ध अभियान के तहत सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन, सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री एम. एल. मांडरे के नेतृत्व में अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन विक्रय और उत्पादन के विरुद्ध चलाये जा रहे सतत अभियान के तहत 28 मई को वृत्त परगना प्रभारी चेतन वैद द्वारा ग्राम अबोदिया में रामलाल पिता शंकर के कब्जे से 01 पेटी देशी मदिरा प्लेन, 01 पेटी देशी मदिरा मसाला के कुल 100 पाव व ग्राम सातरूड़ा थाना बिलपांक में किशोर पिता ईश्वर के आधिपत्य से 15 डिब्बे बियर के एवं 20 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर कुल 02 प्रकरण आबकारी अधिनियम धारा 34 (1)के तहत कायम किए गए प्रकरण में कुल 21.6 बल्क लिटर देशी मदिरा एवं 7.5 बल्क लिटर बियर ज़ब्त किया गये। जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 12320 रु है। उक्त कार्यवाही में आरक्षक संतोष नेकां, भावना खोडे, सैनिक नितिन कुशवाह, पंकज पोरवाल का योगदान रहा ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds