mainउज्जैनखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़

Assault : शासकीय कॉलेज में प्राचार्य को प्रोफेसर ने पीटा,प्रकरण दर्ज,मारपीट का विडियो भी वायरल हुआ

उज्जैन,18 जनवरी(इ खबर टुडे /ब्रजेश परमार )। जिले के घट्टिया तहसील मुख्यालय स्थित कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य और प्रोफेसर के बीच मारपीट हुई है।मामले में पुलिस ने प्रोफेसर पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का प्रकरण दर्ज किया है। प्रोफेसर के आवेदन पर जांच की जा रही है। प्राचार्य कक्ष में हुई इस मारपीट का विडियो मंगलवार को वायरल हुआ है।

घट्टिया थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान के अनुसार घटना 15 जनवरी की है। घट्टिया के शासकीय स्व. नागूलाल मालवीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. शेखर मेदमवार ने सहायक प्रोफेसर ब्रह्मदीप अलुने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करवाया है। 15 जनवरी को जब दोनों ही प्राचार्य कक्ष में में बैठे थे उसी दौरान दोनों में सामान्य बातों की बहस ने उग्र रूप ले लिया। इसके चलते प्रोफेसर अलुने ने अपनी कुर्सी से उठकर पहले बेंच पर रखा सामान प्राचार्य पर दे मारा हैं। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट और झूमा-झटकी हुई। दोनों ने एक-दूसरे को जमकर गाली-गलौज भी की। शोर शराबा सुनकर कॉलेज स्टाफ ने आकर मामला शांत कराया।प्राचार्य ने घट्टिया थाने में प्रोफेसर ब्रह्मदीप अलुने के खिलाफ मारपीट, गाली और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की थी जिस पर से पुलिस ने भादवि की धारा 323,294,506 में प्रोफेसर अलूने के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है। अपने समर्थन में प्राचार्य ने सीसी टीवी फूटेज भी पुलिस को दिए हैं।प्रोफेसर ने भी प्राचार्य के विरूद्ध एक आवेदन पुलिस को दिया है जिस पर जांच की जा रही है।

Back to top button