December 25, 2024

Sufa terrorists : राजस्थान में बम धमाकों की साजिश करने वाले सुफा आतंकियों के घर तोड़ने की कार्यवाही शुरू : (देखिये लाइव वीडियो)

buldojar

रतलाम,01अप्रैल(इ खबर टुडे)। राजस्थान की जयपुर व चित्तौड़ की पुलिस द्वारा निंबाहेड़ा में पकड़े गए तीन आतंकियों के अन्य साथियों की रतलाम में खोजबीन की जा रही है। पुलिस ने अब तक करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपियों के फोन काल डिटेल की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन और पुलिस के अमले ने देशद्रोह के मामले गिरफ्तार आरोपी इमरान खान के मोहन नगर स्थित मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

शुक्रवार सुबह पुलिस और प्रशासन का दल मोहन नगर पहुंचा और देशद्रोह के मामले में करीब पांच साल पहले गिरफ्तार किए गए आरोपित इमरान खान के मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। जेसीबी की मदद से उसका अवैध निर्माण तोड़ा जा रहा है। जिस मोहन नगर में कार्रवाई हो रही है, उससे जुड़ा मकान सड्डू लाला का है, जिसको पिछले माह ही जेसीबी चलाकर तोड़ा गया था। मौके पर एसडीएम, सीएसपी, नगर निगम और पुलिस बल तैनात है। वही कार्रवाई देखने के लिए लोगों की भीड़ भी आसपास जमा हो गई है। इमरान जमानत पर है। सूत्रों का कहना है कि इमरान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की है। वही आरोपियों के कई साथी शहर छोड़कर भाग गए हैं।

मध्यप्रदेश के रतलाम के तीन युवा कार में 12 किलो आरडीएक्स ले जाते राजस्थान के निंबाहेड़ा में धरा गए। इन युवाओं को संदेश था कि जयपुर के पहले बताए गए स्थान पर आरडीएक्स को गाड़ देना व उसका फोटो – वीडियो बनाकर देना। पूरे मामले का मास्टर माइंड भी रतलाम का निकला है। अब सवाल यह खड़ा हो गया है कि क्या आरडीएक्स रतलाम से ही गया था।

प्रदेश महासचिव बन बैठा
जिन लोगों ने बम धमाके की योजना बनाई उसमे बड़ी बात यह है कि असजद ने राजनीति का चोला ओडऩा शुरू कर दिया था। राष्ट्रीय ओलेमा कौंसिल के डॉ. अनवर ने असजद को प्रदेश महासचिव बनवा दिया था। राष्ट्रीय ओलेमा कौंसिल नई दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के लिए आयोजन हर साल करती है, उसमे असजद जाता रहा है।

राजस्थान के जयपुर में जाने से पहले ही तीनों को बता दिया गया था कि किस जगह जमीन में आरडीएक्स को गाडऩा है। इसके बाद इसके फोटो व वीडियो लेकर अपने रतलाम स्थित आका को देना थे। रतलाम में जो आका है उसका नाम आमिन है। आरडीएक्स को छिपाकर आमिन को ही फोटो व वीडियो बनाकर भेजना थे। जयपुर में दूसरी गैंग इसपर आगे का काम करने वाली थी। फिलहाल आमिन का पूरा परिवार फरार हो गया है। इसी तरह सेफुल्ला का परिवार भी फरार हो गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds