mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम कला मंच की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण रविवार 30 अप्रैल को

रतलाम ,26 अप्रैल(इ खबर टुडे)। शहर की सुप्रसिद्ध संस्था रतलाम कला मंच द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान (GK) प्रतियोगिता ज्ञान श्री का आयोजन गत दिनों किया गया था। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रविवार 30 अप्रैल को सायंकाल 4.30 बजे से पत्रकार भवन, पावर हाउस रोड, रतलाम पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर प्रह्लाद पटेल होंगे जबकि अध्यक्षता समाजसेवी खुर्शीद अनवर करेंगे। शिक्षाविद् एवं गुजराती स्कूल के पूर्व प्राचार्य डॉ डी.एन. पचौरी समाजसेवी सुभाष जैन एवं भारत गौरव अभियान के संयोजक अनिल झालानी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

रतलाम कला मंच द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जूनियर ओर सीनियर ग्रुप में आयोजित की गई थी दोनों ग्रुप के प्रथम तीन तीन प्रतियोगी के अतिरिक्त लगभग 30 प्रतियोगियों को विशेष एवं प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। साथ ही दोनों ग्रुप्स के प्रथम स्थान प्राप्त प्रतियोगी को ‘ज्ञान श्री सम्मान भी दिया जाएगा।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डॉ जय कुमार जलज ने सभी सफल प्रतियोगियों को बढाई दी है। कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र चतुर्वेदी, अजय चौहान, शरद चतुर्वेदी, श्री मति किरण उपाध्याय, रूपाली तबकडे, छबि नीलिमा सिंह, सिमरनजीत कौर, धीरेंद्सिंह, अरुण शर्मा, सुनील शर्मा, शीतल पांचाल, महेश ओझा, सुभाष शर्मा, नरेंद्र त्रिवेदी, मनोज भावसार आदि ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया है।

Related Articles

Back to top button