January 18, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से आई है गरीबों के जीवन में खुशहाली तथा सकारात्मक परिवर्तन : प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह

Swamitva_Yojna_1

रतलाम जिले के 32 हजार से अधिक हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के अधिकार अभिलेखों की सौगात मिली

रतलाम,18 जनवरी(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं द्वारा देश के गरीबों के जीवन में खुशहाली तथा सकारात्मक परिवर्तन आया है। प्रधानमंत्री ने गरीबों की ताकत को बढ़ाया है, गरीबों के सम्मान तथा जरूरत की फिक्र प्रधानमंत्री ने की है। यह बात प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने 18 जनवरी को रतलाम में स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेख के वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

शनिवार को प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा स्वामित्व योजना अंतर्गत देश के 50 हजार से अधिक ग्रामों के 65 लाख अधिकार अभिलेख हितग्राहियों को प्रदान किए गए। इस अवसर पर रतलाम जिले के 107 ग्रामों के 32 हजार 931 हितग्राहियों को अधिकार अभिलेखों की सौगात मिली। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।

कार्यक्रम में रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विप्लव जैन, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, नीलेश गांधी, मयूर पुरोहित, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा, प्रवीण सोनी तथा हितग्राही उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डा. कुंवर विजय शाह ने कहा कि स्वामित्व योजना अंतर्गत हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख मिल जाने से उनकी संपत्ति के मूल्य में वृद्धि हो गई है, अब उनको बैंकों से ऋण सहायता मिल सकती है। शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी, हितग्राहियों का सम्मान बढ़ जाएगा।

प्रारंभ में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने स्वागत उद्बोधन में रतलाम जिले में स्वामित्व योजना क्रियान्वयन के संबंध में अवगत कराया। कलेक्टर ने बताया कि रतलाम जिले में योजना अंतर्गत ड्रोन तकनीक का उपयोग करके आबादी भूमि का सर्वेक्षण कर निवासियों को स्वामित्व अधिकार के साथ संपत्ति कार्ड, मालिकाना दस्तावेज प्रदान किए जा रहे हैं। अब तक जिले के 664 ग्रामों में 1 लाख 52 हजार 392 हितग्राहियों को आबादी भूमि में निर्मित मकान के भूखंडों के अधिकार अभिलेख उपलब्ध करवा दिए गए हैं। उपरोक्त समस्त ग्रामों के अधिकार अभिलेख वेब जीआईएस पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री डॉ. कुमार विजय शाह द्वारा ग्राम इटावाकला के राकेश जैन, धर्मेंद्रसिंह, सालाखेड़ी के महावीरसिंह चौहान, भंवरसिंह राजपूत, कालूखेड़ी के बसंतीलाल पाटीदार, गोवर्धनलाल पाटीदार, मांगरोल के जितेंद्र राठौड, खाराखेड़ी के राजाराम, मांगरोल के मोतीलाल पाटीदार, संगीता पाटीदार, कोलवाखेड़ी के पूनमचंद तथा अमलेटा के वीरेंद्र राठौड़ को स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेख प्रदान किए गए।

You may have missed