mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

निर्माणाधीन फोरलेन पर बाइक-कार की आमने-सामने टक्कर, दो सगी बहनों की मौत, एक घायल

हरदा,06 दिसंबर(इ खबर टुडे)। इंदौर-बैतूल निर्माणाधीन फोरलेन पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक बाइक व कार व आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो सगी दो सगी बहनों की मौत हो गई। मतृक बालिकाओं की उम्र 07 व 09 वर्ष थी।

वहीं उनकी एक 12 वर्षीय बहन भी घायल हो गई। बाइक पर तीनों बहनों के अलावा उनके पिता व एक अन्य युवक भी सवार था। हादसे में उन दोनों को भी चोट आई है। हादसा नांदवा कुटी के पास बुधवार दोपहर को हुआ। हादसे के शिकार हुए बाइक सवार बैतूल जिले की चिचोली तहसील के नसीराबाद के रहने वाले बताए गए हैं।

घायलों को किया हरदा रेफर
जानकारी के अनुसार इस हादसे में सात वर्षीय करीना पिता संजू कोरकू व नौ वर्षीय गरिमा पिता संजू कोरकू की मौत हो गई। बारह वर्षीय रिदिमा पिता संजू कोरकू को हाथ में चोट आई है। इसके अलावा 40 वर्षीय संजू कोरकू व 40 वर्षीय अजय भी घायल हो गए।

हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी और फिर हरदा भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर टिमरनी एसडीओपी आकांक्षा तलया भी मौके पर पहुंचीं। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

टिमरनी स्वास्थ्य केंद्र में हुआ पोस्टमार्टम
हादसे के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद दो बहनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी में पोस्टमार्टम किया गया। अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के स्वजन के अलावा अन्य लोगों की भी भीड़ जमा हो गई थी।

Related Articles

Back to top button