Rangpanchami Celebration : दोबत्ती पर होने वाली रंगारंग रंगपंचमी की तैयारियां जोरों पर,रंगारंग मंच की बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा

Rangpanchami Celebration रतलाम,17 मार्च (इ खबर टुडे)। दो दिन बाद बुधवार 19 मार्च को दोबत्ती पर धूमधडाके के साथ होने वाली रंगपंचमी की तैयारियां जोरों पर है। दो बत्ती रंगारंग मंच की सोमवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि इ खबरटुडे और दो बत्ती रंगारंग मंच द्वारा विगत आठ वर्षों से निरन्तर दो बत्ती चौराहे पर रंगों के फौव्वारे लगाकर धूम धाम से रंगपंचमी का पर्व मनाया जाता है जिसमें पूरे शहर के हजारों महिला पुरुष शामिल होते है और रंगों के त्यौहार का मजा लेते है। रंगपंचमी का यह आयोजन वर्ष 2016 से प्रारंभ किया गया था।
इस बार के रंगपंचमी के आयोजन में रंगों की बारिश के अलावा कई क्विंटल गुलाल भी उडाया जाएगा,जो कि पूरे क्षेत्र को रंगों के बादलों से ढंक देगा। रंगपंचमी के विशीष्ट आयोजन की तैयारियों को लेकर दो बत्ती रंगारंग मंच की बैठक मेट्रो पुल क्लब पर आयोजित की गई। बैठक के दौरान आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। मंच के सदस्यों को आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई।
मंच के सदस्यों ने रंगों की बारिश कराने की व्यवस्था के लिए क्षेत्र का निरीक्षण भी किया ताकि पहले से भी अधिक व्यवस्थित रुप से कार्यक्रम संपन्न हो सके। पानी के टैैंकरों की निरन्तर उपलब्धता,रंग और गुलाल की व्यवस्था के अलावा चौराहे पर लगाए जाने वाले साउण्ड सिस्टम इत्यादि की भी समीक्षा की गई। रंगपंचमी का रंगारंग पर्व बुधवार 19 मार्च को प्रात: दस बजे से प्रारंभ होगा जो कि दोपहर बाद तक चलता रहेगा।
मंच की बैठक में समाजसेवी संजय अग्र्रवाल,कमलेश मोदी,भाजपा नेता रवि जौहरी,विजय सिंह चौहान, कांग्रेस नेता विनोद मिश्रा मामा,जोएब आरिफ,समाजसेवी संजय जैन जेवीसी,सौरभ सोनी,गौरव सोनी,कपिल पाण्डया, कुंदन वर्मा, तुषार पाण्डया समेत इ खबरटुडे के साथी गण उपस्थित थे। रंगारंग मंच के सदस्यों ने शहर के नागरिकों से आग्र्रह किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में इस रंगारंग आयोजन में भाग लेकर आनन्द के सहभागी बनें।