January 23, 2025

Employment fair : रोजगार मेले में 116 युवाओं का रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन

JOB

रतलाम,26 फरवरी (इ खबरटुडे)। मंगलवार को स्थानीय आईटीआई परिसर सैलाना रोड पर आयोजित रोजगार मेले में 116 बेरोजगार युवाओं का रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन कंपनियों द्वारा किया गया। मेले में 14 कंपनियां सम्मिलित हुई, 135 बेरोजगारों को पंजीकृत किया गया।

आईटीआई प्राचार्य श्री अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में पटेल मोटर्स रतलाम के अलावा जस्टि्डायल, जीआर इंडस्ट्री रतलाम, अर्पित लेबर सप्लायर रतलाम, वेलसुन फार्मर फर्टिलाइजर रतलाम, एसआर जॉब प्लेसमेंट रतलाम, जैन इन्फोटेक रतलाम, स्मार्ट इंस्टीट्यूट इंदौर, एसआईएस सिक्योरिटी नीमच, कॉसमॉस मेन पावर अहमदाबाद, स्टैंडर्ड सिक्योरिटी एंड लेबर सर्विस बड़ौदा, इप्का लेबोरेटरीज रतलाम, कटारिया इरीगेशन रतलाम तथा नेटस्पेस सॉफ्टवेयर सलूशन रतलाम कंपनियों ने हिस्सा लिया। कंपनियों द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्स मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, हेल्पर, डाटा एंड ऑपरेटर टेलीकॉलर, लोन ऑफीसर, सेल्स प्रमोटर, ट्रेनर ऑपरेशन मैनेजर, सिक्योरिटी गार्ड, मशीन ऑपरेटर, अप्रेंटिसशिप, इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर रिसेप्शनिस्ट इत्यादि पदों के लिए भर्ती की गई है।

You may have missed