November 24, 2024

Suicide : डीआरपी लाइन में पदस्थ पुलिसकर्मी ने अपने कमरे में फंदे पर लटककर की आत्महत्या

रतलाम,11 सितम्बर (इ खबर टुडे)। स्थानीय पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक ने रविवार को फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। वह किराये से कमरा लेकर प्रिंस प्लाजा में रहता था और यहीं पर फांसी लगाई। सूचना मिलते ही पुलिस एफएसएल अधिकारी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पंहुचे और जांच शुरु की। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। मामला पुलिसकर्मी से जुड़ा होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों ने भी संज्ञान में लेकर जांच के निर्देश दिए।

छत्रिपुल स्थित प्रिंस प्लाजा बिल्डिंग के फ्लेट 103 में किराये से कमरा लेकर पुलिसकर्मी मनीष आंजना दो और साथियों के साथ रहता था। मयंक कृष्ण कुमार आंजना 28 साल निवासी कोचरियाखेड़ी जिला मंदसौर 2017 में पुलिस में भर्ती हुआ था। तभी से रतलाम में पदस्थ था। वर्तमान में लाईन में ही तैनात था। परिवार के अनुसार कुछ महीनों पहले ही उसकी शादी हुई थी। रविवार दोपहर करीब ढ़ाई से तीन बजे पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि उसने कमरे में फांसी लगा ली है। दोबत्ती थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, आरआई खिलावनसिंह तंवर, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल अपनी टीम के साथ सूचना पर पंहुचे। उन्होंने बताया कि कमरे में कोई सुसाइड नोट या साक्ष्य नहीं मिला है। परंतु पंखे से रस्सी से फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों को सूचना दी गई जिसपर काका श्याम दयाल आंजना और कुछ अन्य परिजन रतलाम पंहुचे। इसके बाद पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। सूत्रों के अनुसार कुछ देर उसकी पत्नी से उसने बात की थी। पत्नी को भी टॉयफाइड के कारण मंदसौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फ़िलहाल परिजनों द्वारा भी स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं दी जा सकी है । पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

You may have missed