December 24, 2024

शादी के लिये दो लाख रुपए में लडकी बेचने वाले पिता मामा व अन्य आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज,तीन आरोपी गिरफ्तार

police custody

रतलाम ,24 मई (इ खबर टुडे)। जिले की सैलाना पुलिस ने दो लाख रूपये में बेटी को बेचने वाले पिता और मामा के साथ युवती के खरीददार समेत कुल सात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।सैलाना की युवती को उसके पिता और मामा ने दो लाख रुपए में प्रतापगढ़ निवासी एक व्यक्ति को बेच दिया था जिसने युवती को बंधक बना कर रखा था। युवती किसी तरह भाग कर सैलाना पहुंची थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आवेदिका किरण पति टिंकू वसुनिया उम्र-18 साल 03 माह निवासी ग्राम पागडिया महुडी थाना सैलान ने सूचना दी कि उसके पिताजी कमरु कटारा व मामा किशन भूरीया ने दिनांक 01 मार्च 2024 को परनाला जिला प्रतापगढ निवासी प्रेम पिता कालु निनामा से दो लाख रुपये लेकर उसे बेच दिया था। प्रेम निनामा व उसके परिजनो ने पीडिता को बंधक बनाकर रखा। घटना के करीब सत्रह दिन बाद 17 मार्च को पीडिता मौका देखकर ग्राम परनाला से भागकर टिंकू वसुनिया निवासी पागडिया महुडी के पास पंहुच गई। उसने अपने प्रेमी टिंकू वसुनिया से शादी कर ली। अपने प्रेमी से शादी करने के बाद किरण अपने परिवारवालो से जान का खतरा होने के कारन के कारण छुपकर रह रही थी। दिनांक 23 मई 2024 को पीडिता किरण के परिवारवालो ने उसके ससुर अमरसिंह के साथ मारपीट की । सूचना पर थाना सैलाना पर अपराध क्रंमाक 218/24 धारा 370,344,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

पीडिता किरण के ससुर अमरसिंह पिता सरदार सिंह वसुनिया उम्र 45 साल निवासी पागडिया महुडी थाना सैलाना ने बताया कि किरण के पिताजी कमरु कटारा, भाई विनोद कटारा व रतनलाल कटारा व काका दल्ला कटारा ने अमर सिंह को डरा धमका कर उस से पचास हजार रुपये ले लिए थे। आरोपीगण अमरसिंह से 45 लाख रुपये की और मांग कर रहे थे। आरोपियों ने अमरसिंह को उसके घर पर तोड फोड करने, और खेत मे लगे आम के पेड जला देने की धमकी भी दी थी। दिनांक 23.05.2024 को आरोपीगण लाठी डण्डे लेकर पीडित अमरसिंह के घर पहुंचे और उसके साथ मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे । अमरसिंह के साथ मारपीट होने की सूचना पर थाना सैलाना पर अपराध क्रमाक 216/24 धारा 386,387,427,323,294,190,34 भादवि का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एस.डी.ओ.पी सैलाना सुश्री नीलम बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सैलाना अय्युब खान के नेतृत्व मे थाना सैलाना की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था । पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के तीन आरोपी को गिरफ्तार किये जा चुके है अन्य चार आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

1.विधी विरुद्ध बालक
2.कमरु पिता पूंजा कटारार जाति भील निवासी पागडिया महुडी थाना सैलाना
3.रतनलाल पिता कैलाश कटारा निवासी पागडिया महुडी थाना सैलाना

1.दल्ला पिता पूंजा कटारा निवासी पागडिया महुडी थाना सैलाना
2.किशन पिता मांगु भूरिया निवासी चबलगढ थाना पिपलौदा।
3.प्रेम पिता कालु निनामा निवासी परनाला जिला प्रतापगढ राजस्थान
4.कालु निनामा निवासी परनाला जिला प्रतापगढ राजस्थान
निनामा निवासी परनाला जिला प्रतापगढ राजस्थान

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मो.अय्युब खान, उ.नि. शिना खान, उ.नि.आर.पी.सारस्वत, स.उ.नि हितेन्द्र सिंह परिहार, प्र.आर.अनिल मस्कोले, प्र.आर.संदीप शेगोकर ,आर.सतीश परमार की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds