June 17, 2024

CCTV Camera Installed : अनैतिक देह व्यापार के दलदल से बालिकाओं की सुरक्षा हेतु रतलाम पुलिस की पहल पर बांछड़ा बस्तियों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

रतलाम ,24 मई (इ खबर टुडे)। जिले की बांछड़ा बस्तियों में अनैतिक देह व्यापार कराने वालों एवं सामाजिक बहिष्कार के नाम पर अवैध रूपयों की मांग करने वालों को लेकर पुलिस विभाग द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रतलाम पुलिस की पहल पर गांव ढोढर – परवलीया चौकी ढोढर थाना रिंगनोद में कुल 24 सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए एवम 18 सीसीटीव्ही कैमरे उच्च गुणवता के स्थापित किये गये। इसके अलावा 10 सीसीटीव्ही कैमरे उच्च गुणवता के स्थापित किये जाने की प्रक्रिया जारी है।

उल्लेखनीय है कि विगत 27 मार्च को गांव परवलिया निवासी एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पिता रितेश चौहान द्वारा अनैतिक देहव्यापार करने के लिए जबरन दबाव बनाया जा रहा है। उक्त घटना के संबंध में अगले दिन 28 मार्च को आवेदक आदित्य चौहान निवासी हनुमंतिया के द्वारा गावं परवलिया की रहने वाली अनावेदक रितेश चौहान की बालिका को भगा कर शादी करने एवं आवेदक आदित्य के परिवार से 3 से 4 लाख रूपये मांग करने के विरोध में थाना रिंगनोद पर पीडिता की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 108/24 धारा 323 भा.द.वि. एवं धारा 5 (1) (डी) अनैतिक देह व्यापार अधिनियम एवं अप.क. 111/24 धारा 327,506 34 भादवि का अपराध कायम किया गया था ।

उक्त अपराध की गंभीरता पर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधीकारी पुलिस जावरा शक्तिसिंह चौहान एवं थाना प्रभारी रिंगनोद पतिराम डावरे ढोढर चौकी प्रभारी कन्हैया अवस्या के द्वारा गांव परवलिया रहवासियों की बैठक ली गई। बैठक में अनुविभागीय अधीकारी पुलिस जावरा द्वारा गांव के सभी रहवासियों को समझाइश दी गई। जिसमे मुख्यरूप से रतलाम पुलिस की पहल पर अनैतिक देहव्यापार में लिप्त बाछडा समुदाय की महिला/बच्चियों की सुरक्षा व देह व्यापार कराने वालों एवं सामजिक बहिष्कार के नाम पर अवैध रूपयों की मांग करने जेसी घटनाओ को रोकने के लिये सभी रहवासियों को सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाने की समझाईश दी गयी थी जिसके परिपालन में गांव ढोढर में 18 सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गये। जिनको ऑप्टीकल फायबर के माध्यम से चौकी ढोढर में 55 ईन्च एलईडी पर लाईव फिड प्राप्त की जा रही है। रतलाम पुलिस की पहल पर में वर्तमान में गांव परवलिया में 18 सीसीटीव्ही कैमरे उच्च गुणवता के स्थापित किये गये जिनको ऑप्टीकल फायबर के माध्यम से चौकी ढोढर में जोडा गया। एवम 10 सीसीटीव्ही कैमरे उच्च गुणवता के स्थापित किये जाने की प्रक्रिया जारी है।

You may have missed