मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का अभियान,औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने जब्त किया करीब डेढ किलो गांजा,एक महिला गिरफ्तार
रतलाम,10 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने सोमवार को एक नई सफलता प्राप्त की। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 424 ग्राम गांजा बरामद किया।
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले भर के पुलिस अधिकारियों को मादक पदार्थों तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा को मुखबिर से इस आशय की सूचना मिली थी कि सर्वोदय नगर में स्थित एक किराना दुकान में अवैध गांजे का विक्रय किया जा रहा है।
मुखबिर सूचना के आधार पर टीआई राजेन्द्र वर्मा ने एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी हेमन्त चौहान के निर्देशन में टीम बनाकर उक्त किराना दुकान पर दबिश दी। किराना दुकान के पास मुन्नीबाई पति कैलाश बामनिया(बंजारा) 50 के पास एक काले बैग के भीतर कागज की पुडियाओं में रखा गया कुल 1 किलो 424 ग्र्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी महिला को एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को मिली इस सफलता में निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, उप.निरी. सुरेश कुमार गोयल, उप.निरी. पंकज राजपूत, सउनि रायसिंह रावत, सउनि निलीमा प्रभा, प्रआर 836 गौरचंद परमार, आर.1170 जोय बारिया, आर 309 नब्बु डामोर, आर.324 हिम्मतसिंह, आर.512 लखनसिंह, आर.72 मोहन, आर.975 दिनेश धनगर, आर.828 संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।