रतलाम / डोडाचुरा तस्कर के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पांच किलो से ज्यादा का डोडाचूरा, कार सहित एक मोटरसाइकल जप्त
रतलाम,08जनवरी (इ खबर टुडे)। जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध पुलिस की लगातार कार्यवाही की जा रही है। तस्करी मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पांच किलो से ज्यादा का डोडाचूरा सहित एक कार और मोटर सायकिल भी बरामद की है। तस्करो के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिंगनोद थाना पुलिस को अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सुचना मुखबिर से प्राप्त हुई। सुचना पर एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका व एसडीओपी जावरा शक्तिसिंह चौहान के मागर्दशन मे थाना प्रभारी रिंगनोद आर एस मईडा ने अपनी टीम के साथ मुखबीर के बताए स्थान माननखेडा नई आबादी पुराना यात्री प्रतीक्षालय महु नीमच रोड फोरलेन हाइवे पर घेराबंदी करते हुए घनश्याम उर्फ लाडू प्रहलादराम चौधरी 30 वर्षीय निवासी रेन तहसील डेगाना थाना पादुकला जिला नागोर राजस्थान को मय कार के पकडा तथा तलाशी लेने पर 5 किलो 150 ग्राम डोडाचुरा मिला।
आरोपी घनश्याम चौधरी से डोडाचुरा व वाहन जप्त कर गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध रिंगनोद थाना पर अप क्र 10/25 धारा 8/15/25/29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच मे लिया गया। जांच मे आरोपी घनश्याम चौधरी से जप्त मादक पदार्थ के संबध मे पुछताछ करने पर डोडाचरा भंवर लाल पिता निर्भय राम कुमावत निवासी पीगराला थाना कालूखेड़ा से लाना बताया। इस पर आरोपी भंवरलाल को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
घनश्याम उर्फ लाडू प्रहलादराम चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी रेन तहसील डेगाना थाना पादुकला जिला नागोर राजस्थान
भंवर लाल पिता निर्भय राम कुमावत निवासी पीगराला थाना कालूखेड़ा
जप्तशुदा मश्रुका
डोडाचुरा 05 किलो 150 ग्राम, आई 10 कार, मोटरसाइकिल, कूल जप्त मशरूका किमती 03 लाख 25 हजार रुपये।
आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरी आर एस मईडा इंचार्ज थाना प्रभारी रिंगनोद, उनि शरीफ खान, प्र आर कुलदीप सिंह सिसोदिया, आर घनश्याम कुमावत, आर संतोष कुमार, आर अनिल दांगी, आर चंद्रपाल सिंह , सैनिक जालम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।