mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

CRIME NEWS : पुलिस को मिली सफलता : मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम,03अप्रैल (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले के पुलिस को शनिवार रात को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने डोडाचूरा पावडर ले जाते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी से पावडर सहित चार पहिया वाहन जब्त किया।

पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर ने बताया गया कि महिंद्रा की एक्सयूवी सीजी 17 के एल 6200 से तीन युवकों द्वारा मादक प्रदार्थ की तस्करी की जा रही है। मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने हनुमान मंदिर के सामने भेंसाना फंटा फोरलेन पर नाकाबंदी कर जितेंद्र पिता प्रेमदास बैरागी 26 वर्ष निवासी जोधपुर, विक्रम सिंह पिता नवल सिंह बोराणा निवासी नीमच व लक्ष्मण पिता नाथू चौहान निवासी भवरासा को गिरफ्तार किया।

तस्कर में लिप्त तीनों आरोपियों से पुलिस ने 1 क्विंटल 45 किलो 800 डोडाचूरा पावडर जिसकी कीमत दो लाख इक्कतीस हज़ार व एक एक्सयूवी कार जिसकी कीमत दस लाख को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

Related Articles

Back to top button