December 27, 2024

PoK, गिलगित-बाल्टिस्तान को लेकर भारत के तेवर सख्त, पाकिस्तान को दी 2 बार चेतावनी

rajnath simg

श्रीनगर,03 नवंबर(इ खबर टुडे)। पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान (Imran Khan) ने रविवार को गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) को अंतरिम प्रांत का दर्जा देने की घोषणा की थी. इमरान खान के ऐलान के 24 घंटे के अंदर ही भारत (India) ने दो बार पाकिस्तान को सख्त चेतावनी जारी की.

PoK, गिलगित-बाल्टिस्तान भारत का अभिन्न अंग
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पाकिस्तान को ललकारते हुए ट्वीट किया, ‘गिलगित-बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा किया हुआ है. पाकिस्तान अब गिलगित-बाल्टिस्तान को राज्य बनाने जा रहा है. इस फैसले पर हमारी सरकार ने दो टूक शब्दों में कहा है कि PoK से लेकर गिलगित-बाल्टिस्तान तक भारत का अभिन्न अंग है.’ राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान समेत इन भारतीय इलाकों में अल्पसंख्यकों पर पाकिस्तान के अत्याचार का मुद्दा भी उठाया.

राजनाथ सिंह ने कहा,’हम लोग नहीं चाहते थे कि भारत का विभाजन हो, लेकिन हो गया. जो हिंदू-सिख-बौद्ध पाकिस्तान में रह गए और उनके साथ कैसा सुलूक होता रहा है, इसकी जानकारी आपको भी है. हमने वहां पर मज़हबी उत्पीड़न झेल रहे अल्पसंख्यकों को राहत देने के लिए नागरिकता कानून बनाया.’

विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्तान को चेतावनी दी
रक्षा मंत्री से पहले रविवार को विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्तान को पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान खाली करने की चेतावनी दी थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था,’ पाकिस्तान ने 1947 से गिलगित-बाल्टिस्तान और PoK पर अवैध कब्जा करके रखा है. पाकिस्तान वहां मानवाधिकारों का उल्लंघन करता है. पाकिस्तान भारत के इस हिस्से पर अवैध कब्जे को फौरन छोड़े. गिलगित-बाल्टिस्तान और पीओके को तुरंत खाली करे.’

इमरान खान ने गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान का प्रांत बनाया
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को गिलगित में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, हमने फैसला किया है कि गिलगित बाल्टिस्तान को अंतरिम प्रांत का दर्जा देना है. जो बहुत इनकी बहुत दिनों से मांग थी. हमने यह फैसला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए किया है.’

भारत ने दो दिन में 2 बार चेतावनी देकर दिखाए कड़े तेवर
दो दिन में दो बार चेतावनी जारी करके भारत ने पाकिस्तान को साफ कर दिया कि गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरे पीओके को तुरंत खाली करे. ऐसा नहीं करने पर भारत बहुत जल्द वहां पराक्रम दिखा सकता है. जिसके बाद बाजवा के सैनिक और इमरान के चाटुकार पीओके से भागने पर मजबूर हो जाएंगे. पाकिस्तान के खंड खंड होने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के अखंड हिदुस्तान का सपना भी पूरा हो जाएगा

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds