रतलाम / मिनी हल्ला गुल्ला में कवियों ने खुब जमाया रंग
रतलाम,04 जनवरी(इ खबर टुडे)। हल्ला गुल्ला सीजन 2 के तत्वावधान में होटल स्वाद में मीनी हल्ला गुल्ला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतसिंह चौहान प्रजापति ब्रह्म कुमार ने की। मुख्य अतिथि कैलाश वशिष्ठ अ. भा. साहित्य परिषद् एवं विशेष अतिथि वरिष्ठ गीतकार हरिशंकर भटनागर रहे।
इस अवसर पर भारतसिंह चौहान का जन्मदिन भी मनाया गया। अतिथियों का शाल, श्रीफल पुष्पहार से सम्मान किया गया। कवि सम्मेलन की शुरूआत सरस्वती वंदना से सरवन के श्री दिनेश बारोठ ने की, इसके पश्चात् आमंत्रित कवियों में सर्वश्री अखिल स्नेही, दिनेश उपाध्याय, विदेही कोठारी, जी.एस. खिंची, अकरम शैरानी, प्रकाश हेमावत, सुभाष यादव, सुरेश माथुर, श्रीमती आशा उपाध्याय, छत्रपालसिंह बड़ौदा, रामचन्द्र फुहार, कैलाश वशिष्ठ, भारतसिंह चौहान हरिशंकर भटनागर आदि ने हास्यव्यंग्य गीत गजल मुक्तक से कवि सम्मेलन में कविता प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संचालन सिंह बड़ौदा ने व्यक्त किया। सुत्रधार हास्य कवि जुझारसिंह भाटी ने किया एवं आभार छत्रपाल सिंह बड़ौदा ने व्यक्त किया।