mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

PM मोदी ने विरोधियों पर साधा निशाना, नीतीश सरकार के काम की सराहना की

गया,02 अप्रैल (इ खबरटुडे)। बिहार के गया में पीएम मोदी एक सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चौकीदार से दो तरह के लोगों को तकलीफ है। पहले वे जो महामिलावटी है और दूसरे वो जो आतंक का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि देश में जो धमाके हो रहे थे वो आपने बंद किए है।आपके वोट की ताकत ने बंद किए हैं। दिल्ली में आपने चौकीदार की सरकार बनाई और परिणाम आपके सामने है।पीएम मोदी ने कहा, 2014 से पहले देश के अनेक शहरों में बम धमाके होते थे. आये दिन यह सिलसिला जारी रहता था और लोग मारे जाते थे. इंडियन मुजाहिद्दीन फौजी संगठन पूरे देश में भय और डर का माहौल बनाने में जुटे थे.

मई 2014 के बाद सभी पस्त पड़ गये. स्लीपर सेल कहां गया. प्रशासन का सारा तंत्र वही है, फिर यही तंत्र कैसे सफलतापूर्वक काम कर रहा है. तमाशे को आपकी वोट की एक ताकत ने बंद कर दिया.

Back to top button