PM Modi : विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान में बैठे पीएम मोदी, भगवान सूर्य को जल भी अर्पित किया
कन्याकुमारी,31 मई (इ खबर टुडे)। चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को कन्याकुमारी पहुंच गए। यहां प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की ध्यान साधना जारी है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी डाइट में नारियल पानी और अन्य तरल पदार्थों को ही शामिल किया है। ध्यान साधना में लीन पीएम मोदी के फोटो-वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष भड़क गया है।
पीएम मोदी ने अपने आध्यात्मिक प्रवास के दौरान शुक्रवार सुबह की शुरुआत सूर्य नमस्कार से की। उन्होंने इस दौरान भगवान सूर्य को जल भी अर्पित किया। पीएम मोदी के कन्याकुमारी दौरे से जुड़ी तस्वीरे सामने आई हैं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी भगवान सूर्य की वंदना करते दिख रहे हैं पीएम मोदी भगवा कुर्ता और गमछे में दिख रहे हैं। वे स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने बैठकर ध्यान कर रहे हैं। उनके हाथों में माला है।
विपक्ष हुआ नाराज़
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी की ध्यान-साधना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ध्यान साधना करने या गंगा में डूबकी लगाने से ज्ञान नहीं आता है। वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद ध्यान साधना करने वाले कहेंगे कि साधना में कोई कमी रह गई होगी, इसीलिए चुना में हार मिली।