ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तराखंड के हर्षिल पहुंचे PM मोदी, मुखीमठ में की मां गंगा की पूजा-अर्चना, बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

देहरादून,06 मार्च (इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर आज उत्तराखंड पहुंचे हैं। मुखबा में उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की। मुखीमठ में मां गंगा की पूजा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के हर्षिल में एक ट्रेक और बाइक रैली को झंडी दिखाई। उनके स्वागत के लिए हर्षिल-मुखबा क्षेत्र सज-संवर कर पूरी तरह से तैयार है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए उत्तरकाशी जिले के इस सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह और उल्लास है।

प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए हर्षिल के लोग बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए। पिछले दिनों हुई बर्फबारी से सराबोर हर्षिल घाटी में पीएम मोदी के दौरे से गर्मजोशी का माहौल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए माणा गांव में कुछ दिन पहले हुई दुर्घटना पर दुख जताया और दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में देश ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत हौसला मिला है।

हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए पर्यटन क्षेत्र में विविधता लाना बहुत जरूरी है। इसे बारहमासी, 365 दिन बनाए रखना होगा। उत्तराखंड में कोई भी मौसम ऑफ-सीजन नहीं होना चाहिए… हर मौसम में पर्यटन चालू रहना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की प्रगति के लिए यहां नए रास्ते खुल रहे हैं। जिन आकांक्षाओं के साथ उत्तराखंड का जन्म हुआ था। उत्तराखंड के विकास के लिए हमने जो संकल्प लिए थे। वह संकल्प आज नई सफलताओं की ओर बढ़ते हुए सिद्ध हो रहे हैं। शीतकालीन पर्यटन इस दिशा में एक और बड़ा अहम कदम है। इसके जरिए उत्तराखंड की आर्थिक संभावनाओं को साकार करने में मदद मिलेगी।”

चीन ने 1962 में जब भारत पर हमला किया तो जादुंग गांव को खाली करवा दिया गया था, तब से यह गांव खाली था। हमने इन गांवों को फिर से बसाने और टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने का अभियान चलाया है।

हर्षिल के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहा जाता था। हमने यह सोच बदल दी। हमने कहा यह हमारे आखिरी गांव नहीं है, अब यह हमारे प्रथम गांव हैं। हमने वाइब्रेंट विलेज योजना शुरू की है।

पीएम मोदी ने कहा, ” जब मैं केदारनाथ के दर्शन के लिए बाबा के चरणों में गया था, तो बाबा के दर्शन-अर्जन के बाद मेरे मुंह से कुछ भाव प्रकट हुए थे, और मैं बोल पड़ा था कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। वे शब्द मेरे थे, भाव मेरे थे, लेकिन उनके पीछे सामर्थ्य देने की शक्ति स्वयं बाबा केदारनाथ ने दी थी। मैं देख रहा हूं कि बाबा केदार के आशीर्वाद से धीरे-धीरे वे शब्द सच्चाई में बदल रहे हैं। यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है।”

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,” उत्तराखंड की ये भूमि, हमारी देवभूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से भरी हुई है। चारों धामों और अनंत तीर्थों से धन्य, जीवनदायिनी मां गंगा के इस शीतकालीन स्थल पर आज एक बार फिर आकर और आप सभी से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं…”

Back to top button