December 24, 2024

Crime news : निगम ठेकेदार के घर पर फैंके पेट्रोल बंम,cctv में दिखे आरोपी

download (11)

ग्वालियर,28अप्रैल(इ खबर टुडे)। मुरार थाना अंतर्गत गेरुबंगला आर्यनगर में रहने वाले नगर निगम के ठेकेदार के घर पर कुछ लोगों ने रात में पेट्रोल बम फैंका। जिससे घर के पोर्च में रखी कार में आग लग गई। जब घरवालों की नींद खुली तो गाड़ी में आग लगी देख डर गए। शोर शराबा मचाया तो आसपड़ोस के लोग वहां पर एकत्रित हो गए जिसके बाद कार में लगी आग काे बुझाया और पुलिस को सूचना देदी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें तीन लोग पेट्रोल बम फेंकते नजर आए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया जबकि पीड़ित पक्ष ने चार लोगों को संदेह जताया है।

आर्यनगर में निगम ठेकेदार दिनेश शर्मा रहते हैं। उन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि आधी रात में जब वह परिवार के साथ सो रहे थे। तभी उनके घर पर बोतल में पेट्रेल भरकर कुछ लोगों ने आग लगाकर फैंकी। एक बोतल कार पर गिरी जिससे उसमें आग लग गई और कार का पीछे का हिस्सा जल गया। बोतल फूटने की आबाज सुनकर नींद टूटी तो बाहर आकर देखा तो घर के पोर्च में रखी कार जल रही थी और कुछ युवक भागते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद शोर शराबा मचाया तो आसपड़ोस के लोग भी एकत्रित हो गए और पुलिस काे सूचना दे दी गई।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाश
दिनेश शर्मा का कहना है कि घर के बाहर लगे कैमरों के जब फुटेज देखे तो उसमें तीन बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे पेट्रोल बम फैंकते नजर आ रहे हैं। इनके हुलिया से अमित नरवरिया,अभय प्रताप उर्फ ईशु नरवरिया,अनिल सिंह राजपूत और गुरु भदौरिया प्रतीत होते हैं। क्योंकि इससे पहले भी अमित नरवरिया से उनका मुंहबाद हुआ था जिस मामले में मुरार थाना में शिकायती आवेदन दिया था पर पुलिस ने तब कोई एक्शन नहीं लिया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds