बर्ड फलू से अब मोरों और चमगादड़ों की मौत,मृत कौओं के आसपास दो कुत्ते भी मृत मिले
मालवा-निमाड़ 10 जनवरी (इ खबर टुडे)।अंचल में पक्षियों की लगातार मौत हो रही है। रविवार को मंदसौर में 25 और आगर-मालवा में 22 कौओं व झाबुआ जिले के मदरानी के डिंडोर फलिये में पांच मोरों की मौत हो गई। सैंपल भोपाल की प्रयोगशाला भेजा गया है। चमगादड़ों की भी मरने की सूचना है। खंडवा में मृत कौओं के आसपास दो कुत्ते भी मृत मिले है।
मंदसौर जिले में अभी तक 450 से अधिक पक्षियों की मौत हो गई है। जिले को आठ जोन में बांटकर टीमें बनाई गई हैं, जो भ्रमण कर रही हैं। नीमच जिले में आगामी आदेश तक मांस की दुकानें बंद रहेंगी। संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुुए नीमच, जावद व मनासा में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।शाजापुर में रोकथाम नियंत्रण के लिए सोमवार को बैठक रखी गई है। रेपिड रिस्पांस टीम निगरानी कर रही है।
आगर जिले में अब तक 430 कौए और 23 बगुलों की मौत हो चुकी है।
शनिवार देर शाम चिकन में बर्ड फलू की पॉजीटिव रिपोर्ट मिली थी। प्रशासन ने शहर के कुक्कुट बाजार सहित मांस की खरीदी बिक्री पर आगामाी आदेश तक रोक लगा दी है। करीब 30 किलो मछली नगर पालिका के कर्मचारियों ने जब्त की।
खंडवा : कौओं के साथ मृत कुत्तों को भी दफनाया
खंडवा में रविवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर तीन मृत कौओं के आसपास दो कुत्ते भी मृत मिले। । जिले में बर्ड फ्लू से अब तक 70 पक्षियों की मौत हो चुकी है। रविवार को छैगांवमाखन में एक चमगादड़ और हरसूद में सेक्टर नंबर पांच में तोता मृत मिला।