Patchwork on roads/शहर की 6 सड़कों पर पेचवर्क 15 अक्टूबर से आरंभ होगा,निगमायुक्त प्रतिदिन भ्रमण कर सफाई का जायजा लेंगे
रतलाम,07 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। रतलाम शहर में नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा तरणताल स्थित हाल पर की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शहर में सड़कों का पैचवर्क अतिशीघ्र आरंभ करें।
बताया कि शहर की चिन्हित 38 सड़कों में से 6 सड़कों पर पैचवर्क आगामी 15 अक्टूबर से आरंभ कर दिया जाएगा। शेष सड़कों के टेंडर रेट ज्यादा होने से पुनः टेंडर किए जा रहे हैं। इस बैठक में नगर निगम के कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास, हनीफ शेख, श्याम सोनी, उपायुक्त विकास सोलंकी आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि पैचवर्क कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए, समय सीमा में काम करने के लिए जहां ट्रैफिक रोकना हो रोका जाए, बैरिकेट्ड आवश्यक हो तो लगाए जाएं। कलेक्टर ने कहा कि शहर की डामर सड़कों को धीरे-धीरे के सीमेंट कंक्रीट सड़कों में परिवर्तित किया जाए, इससे सड़कें स्थाई गुणवत्ता वाली रहेंगी।
नगर निगम कार्य के लिए कलेक्टर द्वारा एक क्रेन किराए पर लेने के लिए निर्देशित किया गया। फूड जोन के बारे में बताया गया कि तीन-चार दिनों में डीपीआर तैयार हो जाएगी, उसके बाद टेंडर जारी कर दिए जायेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि फूड जोन में स्मार्ट पार्किंग रहेगी, साथ ही सफाई के लिए एक जिम्मेदार एजेंसी भी रहेगी।
कलेक्टर ने शहर में सफाई की व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद सफाई व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा है। कलेक्टर द्वारा छत्री पुल के सामने की दुकानों के पीछे के हिस्से में मौजूद गंदगी का भी जिक्र किया गया। कलेक्टर ने कहा कि निगम के पास पर्याप्त वाहन है, पर्याप्त अमला है। अब इस संबंध में ढीला-ढाला काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
निगमायुक्त श्री झारिया को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन सुबह उठकर दो-तीन घंटे तक तीन से चार वार्डो का भ्रमण करें और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करें। इसी प्रकार विद्युत समीक्षा के दौरान उपयंत्री श्री आचार्य को निर्देशित किया कि वे शाम को प्रतिदिन शहर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर सुचारू विद्युत व्यवस्था हेतु जायजा लेते रहे।
कलेक्टर पुरुषोत्तम ने बताया कि शहर में मिनी स्मार्ट सिटी योजना में नगर निगम द्वारा तीन सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इनमें शास्त्री नगर फोरलेन, मैन पोस्ट ऑफिस से लोकेंद्र टॉकीज फोरलेन तथा गुजरात स्वीट से रेलवे रेलवे सीनियर इंस्टिट्यूट तक टूलेन बनाया जाएगा।
कलेक्टर स्पॉट फाइन करने वाली टीम के प्रति भी नाराज रहे व निर्देशित किया के बगैर दबाव के स्पॉट फाइन करें। किसी के साथ बदतमीजी नहीं करें, खासतौर पर महिलाओं के साथ सम्मान से पेश आएं। समीक्षा के दौरान कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर द्वारा उपयंत्री राजेंद्र मिश्रा की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पुलिस कंट्रोल रूम पर सीसीटीवी से पूरे शहर की जानकारी मिलती है। शहर में व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नगर निगम का एक कर्मचारी पुलिस कंट्रोल रूम पर तैनात किया जाए, वहां से कैमरे द्वारा वाच करें फिर स्पॉट फाइन किया जाए।
शहर में शासकीय भूमि पर अवैध कॉलोनियों के विकास की समीक्षा के दौरान निगम आयुक्त द्वारा बताया गया कि शहर में नगर निगम के अमले द्वारा 20 अवैध कालोनियां चिन्हित की गई है परंतु उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए भूमि स्वामियों के नाम-पते की आवश्यकता है। इस पर कलेक्टर द्वारा तत्काल सिटी एसडीएम को दूरभाष पर निर्देशित किया गया कि उक्त कॉलोनियों के भूमि स्वामियों के नाम, पते की सूची निगम को तत्काल उपलब्ध कराएं।