January 24, 2025

Heritage Train : फिर शुरु हो रही है पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन,शनिवार 26 अगस्त को 13.05 बजे पहुँचेगी कालाकुंड स्टेशन

heritage train patalpani

रतलाम,25 अगस्त (इ खबरटुडे)। सुहावनी वादियों में बसे पातालपानी कालाकुंड की सुंदरता को निहारने के लिए रेल प्रशासन द्वारा पूर्व में चलाई गई हैरिटेज ट्रैन को पर्यटकों की बढ़ती मांग के चलते फिर से प्रारम्भ करने का फैसला किया गया है। यह हेरिटेज ट्रैन प्रत्येक शनिवार और रविवार को बदले हुए समय पर चलेगी। इसका पहला फेरा कल यानी शनिवार 26 लगेगा।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हेरिटेज ट्रेन 26 अगस्‍त, 2023 से प्रति शनिवार एवं रविवार को शुरू की जा रही है जिसके कालाकुंड स्‍टेशन पर आगमन समय में परिवर्तन किया गया है। इससे पर्यटकों को कालाकुंड स्‍टेशन पर अधिक समय उपलब्‍ध हो सकेगा।

ट्रेन संख्‍या 52965 पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चलकर 13.05 बजे कालाकुंड स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्‍थान समय ठहराव आदि में अन्‍य कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस ट्रेन के लिए 25 अगस्‍त, 2023 से आईआरसीटीसी की वेबसाइट एवं आरक्षण केन्‍द्रों से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।

You may have missed