December 25, 2024

cancel 16 trains:यात्रियों की संख्या लगातार कम,रेलवे कल से निरस्त करेगी 16 ट्रेन

train

नई दिल्ली,06 मई (इ खबरटुडे)। देश में कोरोना के केस लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। इन हालात में लोग डरे सहमे हैं और घर में ही कैद हैं। यही कारण है कि ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार कम हो रही है। यही कारण है कि रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। ताजा खबर यह है कि भारतीय रेलवे ने हावड़ा, रांची, धनबाद, कोलकाता और कुछ अन्य स्टेशलों से चलने वालींं 16 स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। ये विशेष ट्रेन सेवाएं आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही थीं और पूर्वी रेलवे क्षेत्र के प्रशासन के अंतर्गत आती हैं। रेलवे ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अगली सूचना तक ये ट्रेन सेवाएं बंद रखी जाएंगी।

रद्द हुईं ट्रेनों की पूरी लिस्ट

ट्रेन नंबर 02019 हावड़ा-रांची
ट्रेन नंबर 02020 रांची-हावड़ा
गाड़ी संख्या 02339 हावड़ा-धनबाद
गाड़ी संख्या 02340 धनबाद हावड़ा
ट्रेन नंबर 03027 हावड़ा-अजीमगंज
ट्रेन नंबर 03028 अजीमगंज-हावड़ा
ट्रेन नंबर 03047 हावड़ा-रामपुरहाट
ट्रेन नंबर 03048 रामपुरहाट-हावड़ा
ट्रेन नंबर 03117 कोलकाता-लालगोला
ट्रेन नंबर 03118 लालगोला-कोलकाता
ट्रेन नंबर 03187 सियालदह रामपुरहाट
ट्रेन संख्या 03188 रामपुरहाट-सियालदह
ट्रेन नंबर 03401 भागलपुरदानपुर
गाड़ी संख्या 03402 दानापुर-भागलपुर
ट्रेन संख्या 03502 आसनसोल-हल्दिया
ट्रेन नंबर 03501 हल्दिया-आसनसोल

पिछले साल लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया था। ये ट्रेनें उन लोगों के लिए बहुत मददगार हुई थीं, जो अपने घर से दूर कहीं फंस गए थे। बहरहाल, साल 2021 में कोरोना ने पलटवार किया, जिसके बाद यात्रियों की संख्या घट गई। यही कारण है कि इससे पहले अप्रैल में रेलवे ने 40 ट्रेनों को रद्द किया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds