May 17, 2024

Curfew Violation Case कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर गली में क्रिकेट खेलते युवकों और और मटन बेचने वाले व्यवसाईयों के खिलाफ ग्यारह आपराधिक मामले दर्ज

रतलाम,06 मई (इ खबरटुडे)। कोरोना संक्रमण का खतरा बेकाबू होता जा रहा है इसके बावजूद लोग समझने को तैयार ही नहीं है। कोरोना कर्फ्यू के बावजूद गलियों में युवक क्रिकेट खेल रहे है,तो व्यवसाई अपनी दुकानों पर भीड लगाकर व्यवसाय कर रहे है। पुलिस ने ऐसे ही मामलों मेंं जिले में अलग अलग स्थानों पर ग्यारह आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जावरा के हुसैन टेकरी रोड पर कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे। पुलिस को सुचना मिलने पर जावरा की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने उमर पिता अफसार बेग के साथ ग्यारह अन्य युवकों के विरुद्ध भादवि की धारा 188,269,270 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार प्रकाश पिता बगदीराम माली 31 नि. भीमाखेडी,जावरा चौपाटी पर सब्जी का थोक विक्रय कर रहा था। जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध भी आपराधिक प्रकरण दर्ज किया।

जावरा शहर थाने पर सरजू पिता लक्ष्मीनारायण 55 नि.गांधीकालोनी,एहमद हुसैन पिता मोहम्मद हुसैन 45 नि.नजरबाग, और शांतिलाल पिता वरदीचंद माली 35 नि.रपट रोड के विरुद्ध कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैैं। उधर आदिवासी तहसील सैलाना में आरोपी अलताफ पिता मो.इकबाल कुरैशी,मो.इरशाद पिता मो.इकबाल और सूफियान पिता मो.आबिद कुरैशी कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबन्ध के बावजूद अपनी मटन की दुकाने खोल कर मटन का विक्रय कर रहे थे। उक्त तीनों के विरुद्ध अलग अलग आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए है। जिले के आलोट में टीकमचंद पिता पुरुषोत्तम अग्र्रवाल 51,आलोट के नागेश्वर रोड पर स्थित अपनी किराना दुकान खोलकर व्यवसाय कर रहा था। आलोट पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार रतलाम के डीडीनगर पुलिस थाने पर आरोपी अजय पिता उंकार सिंह राजपूत नि. सुभाष नगर के विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही की गई है। जिले के पिपलौदा में पुलिस ने बाबूलाल पिता मांगीलाल परमार 48 नि.शेरपुर के विरुद्ध कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds