mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 03 मार्च को आयोजन

रतलाम ,02 मार्च(इ खबर टुडे ) मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना अंतर्गत 3 मार्च को भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय जावरा के प्रांगण में जावरा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 55 जोड़ो का विवाह समारोहपूर्वक होगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभुलाल, जनपद अध्यक्ष रुकमणि हेमराज हाड़ा, पिपलौदा जनपद अध्यक्ष योगेंद्रसिंह, प्रदीप उपाध्याय, बालाराम पाटीदार, राजेश शर्मा, मुकेश बग्गड़, अमित पाठक, राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा, मुकेश मोगरा, सासंद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलवंत नलवाया ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 55 जोड़ो का शासन के नियमानुसार एव धार्मिक रीति-रिवाज से विवाह होगा। कार्यक्रम में शासन के निर्देशानुसार सामग्री की राशि 49 हजार रूपए कन्या के बैंक खाते में जमा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button