December 3, 2024

दीपावली एवं छठ के दौरान अतिरिक्‍त यात्री दबाव के चलते वडोदरा छपरा वडोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

train

रतलाम 28 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। दीपावली एवं छठ के दौरान अतिरिक्‍त यात्री दबाव को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर वडोदरा से छपरा के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया पर किया जाएगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09125 वडोदरा छपरा स्‍पेशल 30 अक्‍टूबर बुधवार को वडोदरा से 00.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(02.25/02.27, बुधवार), रतलाम(04.30/04.40) एवं नागदा(05.35/05.37) होते हुए 31 अक्‍टूबर को 09.00 बजे छपरा पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09126 छपरा वडोदरा स्‍पेशल 31 अक्‍टूबर गुरूवार को छपरा से 12.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(15.05/15.07, शुक्रवार), रतलाम(16.00/16.10) एवं दाहोद(18.05/18.07) होते हुए 01 नवम्‍बर को 21.30 बजे वडोदरा पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्‍या, मनकापुर, बस्‍ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान रेलवे स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन दो सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर एवं तीन सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। इस ट्रेन के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए
यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

You may have missed