mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलामरेल न्यूज

Ratlam/ मार्च के अंतिम दिनों में दो जोड़ी होली स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ

रतलाम,22 मार्च (इ खबरटुडे)।पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर दो जोड़ी होली स्‍पेशल गाडि़यों का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि होली पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर दो जोड़ी स्‍पेशल गाडियों का परिचालन किया जाएगा।

गाडियों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
गाड़ी संख्‍या 09005/09006 बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन स्‍पेशल किराया के साथ- गाड़ी संख्‍या 09005 बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 26 मार्च, 2021 शुक्रवार को बान्‍द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(21.15/21.35) एवं नागदा (22.25/22.27) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 05.25 बजे जयपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09006 जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, जयपुर से 27 मार्च, 2021 शनिवार को 13.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (20.05/20.07) एवं रतलाम (20.50/20.55) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 06.30 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाढ़, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा एवं सवाई माधोपुर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में आठ स्‍लीपर एवं 10 सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। गाड़ी संख्‍या 09005 बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस में टिकटों की बुंकिंग 24 मार्च, 2021 से आरंभ होगी।

गाड़ी संख्‍या 09049/09050 सूरत मुजफ्फरपुर सूरत होली स्‍पेशल ट्रेन स्‍पेशल किराया के साथ-गाड़ी संख्‍या 09049 सूरत मुजफ्फरपुर स्‍पेशल ट्रेन 26 मार्च शुक्रवार, 2021 को सूरत से 07.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(14.05/14.15), उज्‍जैन (16.00/16.20) एवं मक्‍सी(17.28/17.30) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09050 मुजफ्फरपुर सूरत स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 28 मार्च, 2021 को मुजफ्फरपुर से 20.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी(06.50/06.52 गाड़ी चलने के तीसरे दिन), उज्‍जैन(08.20/08.40), एवं रतलाम (10.20/10.30) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 17.05 बजे सूरत पहुँचेी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वडोदरा, रतलाम, उज्‍जैन, मक्‍सी, ब्‍यावरा राजगढ़, गुना, अशोकनगर, बीना, झांसी, ग्‍वालियर, आगरा कैंट, टुंडला, कानपुर, लखनऊ, फैजाबाद, अयोध्‍या, शाहगंज, आजमगए़, मऊ, बलिया, छपरा एवं हाजीपुर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी कम थर्ड एसी, 10 स्‍लीपर, एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। गाड़ी संख्‍या 09049 सूरत मुजफ्फरपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस में टिकटों की बुकिंग 24 मार्च, 2021 से आरंभ होगी।

Back to top button