अजमेर-उज्जैन-अजमेर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन
रतलाम,26अप्रैल(इ खबर टुडे)। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से अजमेर से उज्जैन के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन दस-दस फेरे चलेगी।
गाड़ी संख्या 09655 अजमेर उज्जैन स्पेशल 27 अप्रैल, 2024 से 29 जून, 2024 तक अजमेर से प्रति शनिवार को 22.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (02.10/02.15, रविवार), नीमच (03.13/03.15), मंदसौर (03.54/03.56), रतलाम(05.40/05.50) एवं बड़नगर(06.43/06.45) होते हुए रविवार को 08.10 बजे उज्जैन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09656 उज्जैन अजमेर स्पेशल 28 अप्रैल, 2024 से 30 जून, 2024 तक उज्जैन से प्रति रविवार को 13.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के बड़नगर(14.52/14.54), रतलाम(15.40/15.50), मंदसौर(16.56/16.58), नीमच(17.56/17.58) एवं चित्तौड़गढ़(19.25/19.30) होते हुए प्रति रविवार को 23.40 बजे अजमेर पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नसिराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम एवं बड़नगर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।