January 23, 2025

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद ‘नीरज बवाना गैंग’ का खुला चैलेंज, दो दिन में देंगे जवाब

neeraj

चंडीगढ़,1जून(इ खबर टुडे)। मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली-NCR के नीरज बवाना गैंग ने धमकी दी है। बवाना गैंग ने कहा कि 2 दिन के भीतर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे। इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर धमकी दी गई है। बवाना गैंग के साथ तिल्लू तेजपुरिया, कौशल गुड़गांव और दविंदर बंबीहा गैंग भी जुड़ा हुआ है। ऐसे में आने वाले दिनों में पंजाब में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है।

नीरज बवाना दिल्ली का रहने वाला है। उस पर हत्या, डकैती, लूटपाट, फिरौती समेत संगीन अपराध के कई मामले दर्ज हैं। वह तिहाड़ जेल में बंद है। वहीं से गैंग को ऑपरेट कर रहा है। नीरज की गैंग में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के बदमाश शामिल हैं। दिल्ली में गैंगस्टर नीतू दाबोदा के एनकाउंटर के बाद नीरज बवाना का दबदबा बढ़ गया।

बंबीहा गैंग भी दे चुका धमकी
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। लॉरेंस के कनाडा बैठे साथी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने यह जिम्मा लिया था। इसके बाद बंबीहा गैंग सामने आया। उन्होंने दावा किया कि सिद्धू मूसेवाला का गैंग से कोई संबंध नहीं था। इसके बावजूद अगर मूसेवाला को उनके साथ जोड़ा जा रहा है तो वह बदला जरूर लेंगे।

मूसेवाला की हत्या के बाद से ही तनाव का माहौल बना हुआ है। पहले जहां विक्की डोंगर और बंबिहा गैंग ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ाने वाले संकेत दिए वहीं अब नीरज बवाना गैंग भी खुलकर सामने आया है। गैंग की ओर से इस मामले में खुली चेतावनी दी गई है। इसके बाद किसी भी गैंगवार की आशंका से निपटने के लिए पुलिस सतर्क हो गई है।

दरअसल नीरज बवाना गैंग की ओर से एक फेसबुक पोस्ट की गई है। इसमें सिद्धू मूसेवाला की हत्या की निंदा की गई है। इसके साथ ही गैंग की ओर से खुली धमकी भी दी गई है। नीरज बवाना गैंग ने कहा है कि वो इस हत्या का बदला लेंगे और दो दिन के अंदर रिजल्ट देंगे।

इन गैंग के गठजोड़ के बाद ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इनके 12 शूटर्स को भी गिरफ्तार किया। इनमे से तीन शूटर्स ने विक्की मुद्दुखेड़ा की हत्या की बात कबूल की थी। बता दें कि गिरप्तार लॉरेन्स बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये दावा किया था कि विक्की मुद्दुखेड़ा के मर्डर का बदला लेने के लिए ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी।

You may have missed