शनिवार को कोविड टीकाकरण नहीं होगा:कोविड-19 टीकाकरण के लिए ऑनलाइन फ्री बुकिंग कराने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी
रतलाम,05 मार्च(इ खबरटुडे)। जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का तथा 45 से 59 वर्ष की आयु के मोर्बीडीटी के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की आगामी कार्य योजना विभाग द्वारा तय की गई है।
8 मार्च से 14 मार्च के सप्ताह के दौरान 8280 लोगो को टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सप्ताह में कुल 12 स्थानों पर सोमवार, बुधवार और शनिवार को सत्रों का आयोजन जिला मुख्यालय, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर के अस्पतालों में किया जाएगा।
सीएमएचओ डा. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि तय योजना के मुताबिक अधिक से अधिक लोगों को ऑनलाइन प्री बुकिंग कराकर टीकाकरण के लिए आना अधिक सुविधाजनक रहेगा। जिले में ऑन स्पॉट टीकाकरण की सेवा दोपहर 2:00 बजे के बाद प्री बुकिंग वाले लोगों की बुकिंग ना होने पर ही उपलब्ध कराई जा सकेगी।
इस व्यवस्था को करने का उद्देश्य है कि हितग्राही को सीधे आकर असुविधा का सामना ना करना पड़े। साथ ही टीकाकरण केंद्रों पर निर्धारित लक्ष्य से अधिक लोगों को टीके नहीं लगाए जा सकेंगे। उदाहरण के लिए बाल चिकित्सालय रतलाम मे यदि 500 लोगो का लक्ष्य निर्धारित है तो कुल मिलाकर 500 से अधिक लोगों को टीके नहीं लगा सकेंगे। यदि ऑनलाइन प्री बुकिंग कराने वाले लोगों से ही लक्ष्य पूर्ति हो जाती है तो ऐसी स्थिति में आन स्पाट टीकाकरण नहीं किए जा सकेंगे।
कोरोना वैक्सीनेशन कराने हेतु रजिस्ट्रेशन के संबंध मे ऑनलाइन प्री बुकिंग कराने की प्रक्रिया निम्नानुसार है :-
कोविड-19 हेतु सीनियर सिटीजन या वरिष्ठ नागरिक कैसे रजिस्टर करें यह समझे-
१.Co-win app का प्रयोग करें या Arogya Setu app या cowin.gov.in पर लॉगिन करें।
२. अपना मोबाइल नंबर डालें।
३. आपको अपना अकाउंट बनाने हेतु एक otp प्राप्त होगा।
४. अपना नाम उम्र लिंग एवं अपने पहचान सम्बंधित दस्तावेज को भरे।
५. यदि आप 45 साल से ऊपर के हैं तो आपको अपने बीमारी संबंधित डॉक्टर के सर्टिफिकेट को भी भरना पड़ेगा।
६. उपलब्ध सेंट्रो से एवं तारीखों से आप अपना उपयुक्त सेंटर एवं तारीख का चयन करें।
७. एक मोबाइल नंबर से चार अपॉइंटमेंट की जा सकते हैं।
८. ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपना पंजीयन खुद नहीं कर सकते हैं वह जनसुविधा केंद्र या कामन सर्विस सेंटर के पास जाकर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं ।
९. कॉल सेंटर नंबर 1075 का भी उपयोग इसके लिए किया जा सकता है।https://selfregistration.cowin.gov.in/