mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली कार के मालिक ने किया सुसाइड, धमकी भरा लेटर हुआ था बरामद

मुंबई,05 मार्च(इ खबरटुडे)। बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर कुछ दिनों पहले एक संदिग्ध कार बरामद हुई थी। उस कार के मालिक मनसुख हिरेन ने आज (शुक्रवार) सुसाइड कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मनसुख ने कलाबा ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली।

थाणे के डीसीपी ने कहा कि हिरेन की कार अंबानी के घर के बार मिली थी, उसने जान दे दी है। उन्होंने कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। गौरतलब है कि अंबानी के घर के बाहर एक संदिग्ध कार बरामद हुई थी। उसमें भारी मात्रा में जिलेटिन की छड़े, एक धमकी भरा पत्र और कई नंबर प्लेट्स बरामद हुई थी।

पुलिस की जांच के बाद मनसुख हिरेन ने बताया था कि उसकी कार चोरी हो गई है। उन्होंने एफआईआर भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से शख्स की पहचान करने की कोशिश की है, जिसने कार को पार्क किया था।

लेकिन उसने मास्क पहना हुआ था, जिस कारण उसकी शक्ल साफ नहीं दिख रही है। इस घटना के बाद मुकेश अंबानी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस संदिग्ध कार खड़ी करने वाले की तलाश में जुटी है।

Back to top button