October 16, 2024

सैलाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,चार किलो से अधिक अवैध डोडाचुरा ले जाते हुए एक आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,11 फरवरी (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत सैलाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चार किलो से अधिक अवैध डोडाचुरा ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार सैलाना पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि जरर्नेल सिंह पिता नीरज सिंह जाट निवासी रधान गुरदासपुर पंजाब वर्तमान में 8 लाइन के निर्माण कैंपस धामनोद में रहने वाला है और सैलाना बाईपास पर ढाबों पर अवैध डोडा चूरा देने के लिए अपने दोपहिया वाहन से जाने वाला है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा गिरा बंदी कर आरोपी जरर्नेल सिंह को पकड़ा । तलाशी के दौरान आरोपी के पास एक थैली मिली जिसमें 3 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला।पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी ने उक्त डोडाचूरा मलेनी नदी के पास जीत ढाबे के मालिक पप्पी उर्फ़ शाकिर पिता मजीद खान निवासी हसनपालिया से खरीदना बताया।

गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जीत ढाबे दबिश दी। इस दौरान पुलिस को ढाबे पर 1 किलो डोडाचुरा ,डोडाचुरा पिसने का मिक्सर मशीन तथा इलेट्रानिक तोल काटा जब्त किया। दबिश के दौरान ढाबे आरोपी पप्पी उर्फ़ शाकिर मौजूद नहीं था। पुलिस फ़रार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। वही पुलिस के अनुसार जब्त मादक पदार्थ की कीमत 50 हजार रूपये बताई जा रही है।

अवैध मादक पदाथ डोडाचुरा को पकडने के लिए थाना प्रभारी महोदय शिवमंगल सेंगर के नेतृत्व मे उलन डी.एस. सोलंकी , ,प्र आर लक्ष्मी नारायण , प्र आऱ.गजानांद शर्मा , आर.मुकेर् शर्मा , आर.अमिचन्द्र ,आर.माखन सिंह , , आर.दिलीप रावत, आर सतीश परमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You may have missed