Shri Shiv Mahapuran/वैशाखी श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन उमड़ा जन सैलाब ,व्यवस्था संभालने के लिए स्वयं सेवक संघ आया आगे:देखिये वीडियो
रतलाम,23अप्रैल(इ खबर टुडे)। पं.प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से वैशाखी श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन भारी सख्या में श्रदालु धर्म लाभ लेने के लिए पहुंचे। जिसके बाद आज कथा पांडाल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए टेंट की सख्या को भी बढ़ाया गया। वही कथा स्थल पर व्यवस्था को संभालने और प्रशासन को सहयोग करने की भावना से स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता भी पहुंच गये।
रविवार को रतलाम के कनेरी रोड हरथली फंटे पर आयोजित वैशाखी श्री शिव महापुराण कथा पं.प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद का दूसरा दिन है। इस अवसर भारी सख्या में श्रदालु कथा पांडाल में पहुंचे। जिसके चलते शहर के त्रिवेणी मार्ग और बाजना बस स्टेण्ड पर वाहनों की भारी आवाजाही दिखाई दी ,वही कई श्रदालु पैदल ही कथा पांडाल की तरफ जाते दिखाई दे रहे थे। कथा पांडाल तक पहुंचने वाले मार्ग में जगह-जगह समाजसेवियों द्वारा श्रदालुओ के लिए ठंडे पानी और छाछ के स्टॉल लगाए गये है। वही कथा पांडाल के समीप मेला बच्चो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
टेंट उड़ने से युवक घायल
कथा पांडाल में तेज हवा के चलते एक तरफ टेंट का एक हिस्सा उखड़ गया और उड़ गया। जिसके चलते समीप बैठा एक युवक घायल हो गया। जिसके बाद पांडाल स्थल पर योजना स्वरूप मौजूद डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। फ़िलहाल युवक स्वस्थ है।